Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Petrol Ke Dam: 18वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के कीमत स्थिर, कच्चे तेल के बढ़ते दामों से तेल कंपनियों पर दबाव बढ़ा

Janjwar Desk
22 Sep 2021 6:36 PM GMT
Petrol Ke Dam: 18वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के कीमत स्थिर, कच्चे तेल के बढ़ते दामों से तेल कंपनियों पर दबाव बढ़ा
x

पेट्रोल डीजल के दाम आज भी स्थिर

Petrol Ke Dam: कीमतों में बढ़त के लिहाज से ग्राहकों को लिए सितंबर का महीना अच्छा रहा, लेकिन वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के बढ़ते दामों के कारण ज्यादा दिन तक घरेलू खुदरा बाजार में स्थिरता रहने की उम्मीद नहीं है

Petrol Ke Dam: वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच गुरुवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों की नई सूची जारी कर दी है। ये लगातार 18वां दिन है जब दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बढ़ते दामों के लिहाज से सितंबर का महीना ग्राहकों के लिए अच्छा रहा। लेकिन राहत का ये सिलसिला ज्यादा दिन टिकने की उम्मीद नहीं है। दरअसल, वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ रही है। पिछले 10 दिनों में ब्रेंट 3 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा मंहगा हो चुका है। ऐसे में आने वाले कुछ दिनों में उम्मीद जताई जा सकती है कि पेट्रोल-डीजल के दामों में भी स्थिरता रहने के आसार कम हैं।

इंडियन ऑयल के ताजा बयान में भी दाम के बढ़ने की आशंका जताई गई है। इंडियन ऑयल के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार बढ़ रहे कच्चे तेल के कीमत का प्रभाव घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की दामों पर देखने को मिल सकता है। इंडियन ऑयल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें हाल ही में छह सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गईं, लेकिन पेट्रोल-डीजल की घरेलू कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आने वाले दिनों में अगर भारत सरकार के तरफ से तेल कंपनियों को टैक्स में कोई छूट नहीं दी गई तो पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी बढ़ोतरी की जाएगी।


जानिएं क्या है आपके शहर में पेट्रोल-डीजल की नई कीमत

देश के अधिकतर राज्यों में जहां पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा, वहीं डीजल भी सेंचूरी लगाने से ज्यादा पीछे नहीं है। देखिए ताजा रेट की सूची-

  • दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई में आज पेट्रोल 107.26 रुपये और डीजल 96.19 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता में आज पेट्रोल 101.62 रुपये और डीजल 91.71 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई में आज पेट्रोल 98.96 रुपये और डीजल 93.26 रुपये प्रति लीटर
  • बेंगलुरु में आज पेट्रोल 104.70 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
  • लखनऊ में आज पेट्रोल 98.04 रुपये और डीजल 88.78 रुपये प्रति लीटर
  • पटना में आज पेट्रोल 103.79 रुपये और डीजल 94.55 रुपये प्रति लीटर
  • जयपुर में आज पेट्रोल 108.13 रुपये और डीजल 97.76 रुपये प्रति लीटर
  • गुरुग्राम में आज पेट्रोल 98.94 रुपये और डीजल 89.32 रुपये प्रति लीटर
  • हैदराबाद में आज पेट्रोल 105.26 रुपये और डीजल 96.69 रुपये प्रति लीटर
  • रांची में आज पेट्रोल 96.21 रुपये और डीजल 93.57 रुपये प्रति लीटर
  • देहरादून में आज पेट्रोल 97.68 रुपये और डीजल 89.43 रुपये प्रति लीटर


आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल की दरों में पिछली बार 5 सितंबर, 2021 को बदलाव हुआ था। तब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 15-15 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में देश भर में अप्रैल से अब तक 41 बार बदलाव किया जा चुका है। GST काउंसिल ने शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल को इस टैक्स के दायरे में शामिल करने के प्रस्ताव का यह कहते हुए निपटारा कर दिया कि यह अभी सही पेट्रोल-डीजल को GST के दायरें में लाने का सही समय नहीं आया है।

कौन तय करता है पेट्रोल-डीजल की कीमतें

देश में जून 2010 तक सरकार पेट्रोल की कीमतें निर्धारित करती थी और हर 15 दिन में इसमें बदला किया जाता था। लेकिन 26 जून 2010 के बाद सरकार ने पेट्रोल की कीमतों का निर्धारण तेल कंपनियों के ऊपर छोड़ दिया। इसी तरह डीजल के दाम भी सरकार तय करती थी पर 2014 ये काम भी तेल कंपनियों को सौंप दिया।

यानी कि पेट्रोलियम प्रोडक्ट की कीमत निर्धारित करने में सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। ये काम तेल मार्केटिंग कंपनियां करती हैं। ऑयल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमत, एक्सचेंज रेट, टैक्स, ट्रांसपोर्टेशन का खर्च और बाकी कई चीजों को ध्यान में रखते हुए रोजाना सुबह पेट्रोल-डीजल की कीमतों की सूची जारी करती हैं।Petrol Ke Dam: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कुछ दिन से कोई कमी नहीं आई है, लेकिन कीमतों में वृद्धि भी नहीं हुई है। दो हफ्तों से पेट्रोल डीजल की कीमतों में स्थिरता है

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध