Petrol Ke Dam, Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल के दामों ने फिर दिया झटका, हफ्ते में तीसरी बार मंहगा हुआ डीजल
पेट्रोल डीजल का दाम स्थिर है।
Petrol Ke Dam, Petrol-Diesel Price Today: डीजल के दाम बढ़ाने के बाद तेल कंपनियों द्वारा देशभर में पेट्रोल के बाम भी बढ़ा दिए गए हैं। लंबे वक्त से स्थिर चल रहे पेट्रोल के कीमतों को लगातार लेकर संशय बरकरार था। इसी बीच 28 सिंतबर को तेल कंपनियों ने पेट्रोल के कीमतों में भी बढ़ोतरी कर दी है। मंगलवार को जारी नए रेट के अनुसार, देशभर में पेट्रोल 20-22 पैसे प्रति लीटर मंहगा हो गया है। इसी के साथ डीजल का भाव भी 25 पैसे प्रति एक लीटर बड़ा है। दाम बढ़ने के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल प्रत् लीटर 101.39 रुपये और डीजल 89.57 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है।
लखनऊ में पेट्रोल 98.51 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 89.98 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पटना में पेट्रोल 104.04 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.70 रुपये बिक रहा है। जबकि देश के अन्य राज्यों की तुलना में पेट्रोल की कीमतें मुबई में सबसे ज्यादा है, यहां पेट्रोल 107.47 और डीजल 97.21 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल 101.87 रुपये प्रति लीटर हो गया है जबकि डीजल 92.62 प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 99.15 और डीजल 94.17 रुपये प्रति लीटर है।
5 दिनों में तीन बार बढ़े डीजल के दाम
पिछले 5 दिनों की बात करें तो यह तीसरी बार है जब डीजल के दाम बढ़ गए हैं। इससे पहले 24 सितंबर को डीजल के कीमतें 20-22 पैसे और 26-27 सितंबर को दामों में 25 पैसे का इजाफा हुआ था। इसी के साथ पिछले 5 दिनों में डीजल कुल 1 रुपये तक मंहगा हो गया है। लेकिन, पेट्रोल के दाम पिछली बार नहीं बढ़ाए गए थे। पेट्रोल को लेकर तेल कंपनियां बार-बार ये कह रही थी कि अंतरराष्ट्रिय स्तर पर कच्चे तेलों के दाम में कमी नहीं आती है, तो ऐसे हालात में पेट्रोल के दाम बढ़ाए जा सकते हैं। आने वाले दिनों में अब देखना ये होगा कि घरेलू खुदरा बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहते हैं या दामों के बढ़ने का सिलसिला चालू रहना वाला है।
आप भी चेक कर सकतें है अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट
आप भी घर बैठे अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए चेक कर सकते है। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर या एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं। आपके द्वारा मैसेज भेजने पर तेल कंपनियां आपके मोबाइल पर आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट की जानकारी उपलब्ध करा देगी।