Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Delhi News: दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का इस्तीफा मंजूर, लगा था ये बड़ा आरोप

Janjwar Desk
18 Oct 2022 10:19 PM IST
Delhi News: दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का इस्तीफा मंजूर, लगा था ये बड़ा आरोप
x

Delhi News: दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का इस्तीफा मंजूर, लगा था ये बड़ा आरोप

Delhi News: दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री रहे राजेंद्र पाल गौतम का पांच अक्टूबर का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें गौतम हिंदू देवी-देवताओं को न मानने की शपथ लेते नजर आए थे। विवाद बढ़ा तो राजेंद्र पाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।

Delhi News: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की दिल्ली सरकार (Delhi Government) में मंत्री रहे राजेंद्र पाल गौतम (Rajendra Pal Gautam) का इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu President of India) ने स्वीकार कर लिया है। यह इस्तीफा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की सलाह के बाद स्वीकार किया गया है। अब आम आदमी पार्टी (AAP) को दिल्ली में नए समाज कल्याण मंत्री की तलाश है। इस पद को लेकर कई नाम सामने आ रहे हैं, लेकिन पूर्व मंत्री राखी बिड़लान (Rakhi Bidlan) का नाम सबसे आगे चल रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री रहे राजेंद्र पाल गौतम का एक वीडियो वायरल हुआ था। घटना पांच अक्टूबर की बताई गई। यहां राजेंद्र गौतम एक कार्यक्रम में शामिल हुए, जिसमें वो हिंदू देवी-देवताएं न मानने की शपथ लेते नजर आए। इस पर बीजेपी ने तीखा हमला बोला था। बीजेपी का कहना था कि अरविंद केजरीवाल के शासन में राजधानी दिल्ली में सामूहिक रूप से इतना बड़ा धर्मांतरण किया जा रहा है। बीजेपी ने मांग की थी कि दिल्ली के सीएम को इस मामले पर कार्रवाई करनी चाहिए।

राजेंद्र पाल ने दे दिया था इस्तीफा

विवाद बढ़ने पर राजेंद्र पाल गौतम ने स्वयं इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा था कि जिस तरह बीजेपी मेरी पार्टी और मेरे नेता (अरविंद केजरीवाल) को बदनाम करने की कोशिश कर रही है, इससे आहत हूं। समाज के हक के लिए जिस मजबूती से लड़ाई लड़नी चाहिए, उनमें एक मंत्री के तौर पर बंदिश होती है। गौतम ने इस्तीफे के साथ एक लंबी चिट्टी लिखते हुए कहा था कि मैं डरता नहूं हूं और समाज के लिए लड़ाई लड़ता रहूंगा।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध