Rajasthan sikar news: सीकर में सावन के आखिरी सोमवार को बड़ा हादसा, खाटूश्याम में 3 महिलाओं की मौत, कई घायल

Rajasthan sikar news: सीकर में सावन के आखिरी सोमवार को बड़ा हादसा, खाटूश्याम में 3 महिलाओं की मौत, कई घायल
Rajasthan sikar news: राजस्थान (Rajasthan) के सीकर (Sikar) जिले के खाटू श्याम जी मंदिर (Khatu Shyam ji temple stampede) में आज सुबह भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। बता दें कि आज मासिक मेले के दौरान श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी। रिपोर्ट के अनुसार, घायलों में दो लोगों की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें जयपुर (Jaipur) के एक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस मौके पर मौजूद है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कथित तौर पर आज सुबह तड़के करीब 5 बजे मंदिर का प्रवेश द्वार खोलते ही भगदड़ मच गई। भीड़ के बढ़ते दबाव के कारण भगदड़ मची। पुलिस ने बताया कि भगदड़ में मरने वालों में तीनों महिलाएं हैं। तीन महिला श्याम भक्तों से केवल एक महिला की पहचान की जा सकी है।
गहलोत बोले- महिलाओं की मृत्यु बेहद दुखद
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खाटू श्यामजी मंदिर में मची भगदड़ में तीन श्रद्धालुओं की मौत पर शोक जताया है। अशोक गहलोत ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि सीकर में खाटूश्याम जी के मंदिर में भगदड़ होने से 3 दर्शनार्थी महिलाओं की मृत्यु बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।
सीकर में खाटूश्याम जी के मंदिर में भगदड़ होने से 3 दर्शनार्थी महिलाओं की मृत्यु बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 8, 2022
मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये
सीएम ने कहा कि खाटूश्याम जी मन्दिर में हुए हादसे की संभागीय आयुक्त द्वारा जांच की जाएगी। इस घटना में मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये एवं घायलों को 20-20 हजार रुपये सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष (CMRF) से देने के निर्देश दिए हैं।
पीएम मोदी ने भी जताया दुख
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा कि राजस्थान के सीकर में खाटू श्यामजी मंदिर परिसर में मची भगदड़ में लोगों की मौत से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।











