Jio Recharge Plan: Airtel और Vi के बाद Reliance Jio ने बढ़ाए रिचार्ज प्लान, अब इस कंपनी का प्लान हुआ सबसे सस्ता
(Airtel और Vi के बाद Jio ने भी महंगे किए रिचार्ज प्लान)
Jio Recharge Plan: Vodafone Idea और Airtel के बाद अब टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने भी अपने प्रीपेड प्लान्स महंगे करने का ऐलान कर दिया है। Jio यूजर्स को झटका देते हुए मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड प्लान्स महंगे कर दिए हैं और अब नए रेट वाले सभी प्लान्स 1 दिसंबर से लागू हो जाएंगे। जियो ने अपने प्लान में 21% तक की बढ़ोतरी की है। इसी के साथ अब आपको जियो के 75 रुपए वाले प्लान के लिए अब 91 रुपये चुकाने पड़ेंगे। वहीं, 199 रुपये वाला प्लान भी बढ़कर 236 रुपये हो गया है।
इन प्लान में हुई बढ़ोतरी
Jio के Prepaid Plan में 31 रुपये से लेकर 480 रुपये तक का इजाफा किया गया है। Jio Prepaid Plans में बढ़ोतरी के बाद 1 दिसंबर से 129 रुपए वाला प्लान 155 रुपए, 149 रुपये वाले प्लान के लिए 179 रुपये, 199 रुपये वाले प्लान के लिए 239 रुपये, 249 रुपये वाले प्लान के लिए 299 रुपये, 399 रुपये वाले प्लान के लिए 479 रुपये, 444 रुपये वाले प्लान के लिए 533 रुपये,1299 वाला प्लान 1559 रुपए और 2399 रुपये वाला प्लान अब 2879 रुपए में मिलेगा। प्रीपेड के अलावा डेटा टॉप-अप की कीमतें भी बढ़ाई गई है। अब 6 GB डेटा के लिए Jio Users को 51 के बजाय 61, 12 GB के लिए 101 के बजाय 121 रुपए और 50 GB के लिए 251 रुपए के बजाय 301 खर्च करने होंगे।
Jio अब भी सबसे सस्ता
हालांकि, जियो यूजर्स के लिए राहत की बात ये है कि रेट बढ़ने के बाद भी यह अन्य कंपनियों की तुलना में सबसे सस्ता है। एयरटेल, Vi और जियो के प्लान्स की तुलना करें तो आप पाएंगे कि जियो के प्लान्स बाकी दोनों कंपनियों से सस्ते हैं। एयरटेल और Vi के ज्यादातर प्लान्स के रेट एक जैसे ही हैं और दोनों ही जियो से महंगे हैं। रिलायंस जियो का दावा है कि उसके टैरिफ रेट अब भी सबसे किफायती हैं।
जानें Airtel और Vi के रिचार्ज प्लान
बता दें कि एयरटेल (Airtel) के नए प्रीपेड टैरिफ प्लान 26 नवंबर से उपभोक्ताओं के लिए लागू हो गए हैं। ग्राहकों को जो 79 रुपये का प्लान मिलता था वह 25 फीसदी इजाफे के बाद 99 रुपये का हो गया। 149 रुपये के प्लान के लिए अब 179 रुपये चुकाने होंगे। Airtel के 1498 रुपये का प्लान अब 1799 रुपये में रिचार्ज होगा। वहीं, 2498 रुपये का प्लान अब महंगा होकर 2999 रुपये में मिल पाएगा।
वहीं, जान बढ़ने का बाद Vi (वोडा-आइडिया) के ग्राहकों को 79 रुपये का प्लान 99 रुपये में मिलेगा। 149 वाला प्लान 179 रुपये में और 1498 वाला प्रीपेड प्लान के लिए अब 1799 रुपये खर्च करने होंगे। वोडाफोन आइडिया का 2399 रुपये वाला प्लान अब 2899 रुपये का हो गया है। Vi के डेटा टॉपअप की बात करें तो 48 रुपये का टॉप अप अब 58 रुपये में मिलेगा। 98 रुपये का प्लान 118 रुपये और 251 रुपये का टॉपअप 298 का हो गया है। 351 वाले प्लान के लिए अब ग्राहकों को 418 रुपये खर्च करने होंगे।