Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Sadhna Gupta Died : कौन थीं मुलायम सिंह की पत्नी साधना गुप्ता, 19 साल तक नेताजी ने क्यों छुपाये रखा प्यार और शादी का राज?

Janjwar Desk
9 July 2022 4:45 PM IST
Sadhna Gupta Died : कौन थीं मुलायम सिंह की पत्नी साधना गुप्ता, 19 साल तक नेताजी ने क्यों छुपाये रखा प्यार और शादी का राज?
x
Sadhna Gupta Died : मुलायम सिंह यादव जब राजनीति के शिखर पर थे, तभी उनकी जिंदगी में साधना गुप्ता का आगमन हुआ। पहली ही मुलाकात में नेताजी अपने से 20 साल छोटी साधना को अपना दिल दे बैठे।

Sadhna Gupta Died : भारतीय राजनीति के दिग्गज नेता और यूपी के तीन बार सीएम और देश के रक्षा मंत्री रहे मुलायम सिंह यादव ( Mulayam Singh yadav ) की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता ( Sadhna Gupta died ) का 9 जुलाई को निधन हो गया। इसी के साथ मुलायम सिंह यादव भी एक बार अकेले हो गए हैं। ऐसी स्थिति का सामना उन्हें 19 साल पहले उस समय भी करना पड़ा था जब उनकी पहली पत्नी मालती देवी ( Malti Devi ) का निधन हुआ था। आइए, जानते हैं आखिर कैसे साधना गुप्ता ( Sadhna Gupta ) बनी मुलायम की दूसरी पत्नी और अखिलेश की सौतेली मां।

कौन थीं साधना गुप्ता?

साधना गुप्ता ( Sadhna Gupta ) नेताजी मुलायम सिंह यादव ( Mulayam Singh yadav ) की दूसरी पत्नी थीं। वह औरैया के विधूना की रहने वाली थीं। कहा जाता है कि जब मुलायम सिंह यादव राजनीति में चरम पर थे तो साधना गुप्ता समाजवादी पार्टी में एक छोटी कार्यकर्ता हुआ करती थीं। साधना गुप्ता पहले से शादीशुदा थी। उनके पति फर्रुखाबाद जिले में व्यापारी च्रद्रप्रकाश गुप्ता थे लेकिन बाद में वह उनसे अलग हो गईं। साधना 1980 के दौरान पार्टी से जुड़ी थीं।

साल 1980 में पहली बार उनकी ( Sadhna Gupta ) मुलायम सिंह यादव ( Mulayam Singh yadav ) से मुलाकात हुई थी। साधना गुप्ता की भी पहले शादी हो चुकी थी लेकिन पति के साथ ज्यादा दिन नहीं बनी और बहुत जल्द उनका तलाक हो गया था, जिसके बाद साधना गुप्ता मुलायम सिंह से शादी कर ली थी। साधना गुप्ता मुलायम सिंह से 20 साल छोटी थीं। साधना गुप्ता और मुलायम सिंह के बेटे का नाम प्रतीक यादव है। अपर्णा यादव प्रतीक की पत्नी हैं।

साधना-मुलायम की कब शुरू हुई थी प्रेम कहानी

1982 में जब मुलायम लोकदल के अध्यक्ष बने, उस वक्त साधना ( Sadhna Gupta ) पार्टी में एक छोटी कार्यकर्ता थींं। मुलायम जब राजनीति के शिखर पर थे, उस वक्त उनकी जिंदगी में साधना गुप्ता का आगमन हुआ। पहली ही मुलाकात में नेताजी अपने से 20 साल छोटी साधना को अपना दिल दे बैठे और यहीं से इन दोनों का प्यार शुरू हुआ। खास बात यह है कि 80 के दशक में साधना और मुलायम की प्रेम कहानी की भनक अमर सिंह के अलावा और किसी को नहीं थी। इसी दौरान 1988 में साधना ने एक पुत्र प्रतीक को जन्म दिया।

साधना ( Sadhna Gupta ) और मुलायम की प्रेम कहानी भले ही चोरी छिपे चल रही थी, लेकिन मुलायम की मां और उनकी पत्नी मालती को इस रिश्ते की खबर लग चुकी थी। मुलायम सिंह यादव पर परिवार का दबाव था, जिस वजह से उन्होंने इस रिश्ते को कभी भी नहीं स्वीकारा। मुलायम सिंह ने हमेशा इस रिश्ते को छिपा कर रखा। 1988 से पहले कोई नहींं जानता था कि मुलायम सिंह का एक और पुत्र प्रतीक यादव है।

2007 में मिला दूसरी पत्नी का दर्जा

साल 2003 में मुलायम सिंह यादव ( Mulayam Singh yadav ) की पत्नी के मौत के बाद अमर सिंह ने साधना और मुलायम के रिश्ते को एक बार फिर हवा दी। साल 2007 में मुलायम सिंह यादव ने आय से अधिक सम्पति के मामले में सीबीआई की जांच से बचने के लिए यह स्वीकार किया कि साधना गुप्ता ( Sadhna Gupta ) उनकी दूसरी पत्नी हैं और उनका एक पुत्र प्रतीक यादव भी है। इसी के बाद पूरे देश को पता चला कि मुलायम की एक और पत्नी और उनसे एक बेटा है।

बेटे को बनाना चाहती थीं नेता जी का उत्तराधिकारी

साधना गुप्ता ( Sadhna Gupta ) सपा के मुखिया मुलायम पर दबाव ड़ाल रही थीं कि अखिलेश को सीएम की कुर्सी से हटाकर उनके बेटे प्रतीक को ये पद दें। यही नहीं, मुलायम के अगले उत्तराधिकारी के रूप में भी साधना अपने बेटे प्रतीक को देखना चाहती थीं।

बॉडी बिल्‍डर हैं प्रतीक यादव

साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक गुप्ता यादव फिलहाल राजनीति से दूर हैं। निधन से पहले साधना चाहती थीं कि वह भी राजनीति में आएं। प्रतीक फिलहाल बॉडी बिल्‍डिंग के साथ ही लखनऊ में एक हाईप्रोफाइल जिम चलाते हैं। पत्नी अपर्णा यादव के साथ जानवरों के अधिकारों के लिए भी काम करते हैं। 23 साल की उम्र में प्यार के इकरार के बाद प्रतीक यादव ने अपर्णा बिष्‍ट से शादी रचा ली थी। अपर्णा इस बार विधानसभा का चुनाव लड़ रही हैं।

Next Story

विविध