NEET में 27 प्रतिशत आरक्षण के खिलाफ आक्रोशित सवर्ण, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #OBC_आरक्षण_वापस_लो
आरक्षण के खिलाफ हल्ला बोल करते युवा. (photo - twitter)
जनज्वार ब्यूरो। मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET) के अखिल भारतीय कोटा में कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए 27% आरक्षण का ऐलान किया, मोदी ने ट्विटर पर ऐलान करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा में 27% आरक्षण लागू कर ऐतिहासिक निर्णय लिया है।
ट्विटर पर हुई थी OBC आरक्षण की मांग
No wonder why the finest brains of India immigrate & find prominent colleges & jobs abroad, because in other countries, admissions & jobs are provided to the deserving.
— Abhishek Singh Rajput (@1_abhiraj) July 30, 2021
In India, all you need is a lower caste certificate. Thankyou Modi Ji!
🇮🇳
#Reservations #OBC_आरक्षण_वापस_लो pic.twitter.com/N0YuQonl5j
ज्ञात हो कि विगत कुछ दिनों से ट्विटर पर NEET परीक्षा में ओबीसी आरक्षण लागू करने की माँग चल रही थी। तेजस्वी यादव समेत कई पिछड़ी जातियों के नेताओं ने 27% ओबीसी आरक्षण लागू करने की माँग की थी, यहाँ तक सत्ता पक्ष के सांसद सुशील मोदी ने भी राज्यसभा में नीट परीक्षा में ओबीसी आरक्षण लागू करने की माँग की थी।
General category MLAs, MPs are a stigma in the name of general class,#OBC_आरक्षण_वापस_लो pic.twitter.com/Qg7dlpdsSs
— गौरव पाण्डेय(Ardheshwar) (@Ardheshwar_) July 30, 2021
आगामी वर्ष 2022 में उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए मोदी सरकार ने पिछड़े वोटरों को साधने के लिए इससे बेहतर मौका नही होता इसलिए बिना किसी बड़े आंदोलन के बगैर सरकार ने 27% आरक्षण लागू कर दिया। मोदी सरकार के इस निर्णय के बाद सामान्य वर्ग के लोग कल से ही आक्रोशित हैं और ट्विटर पर #OBC_आरक्षणवापसलो लगातार ट्रेंड कर रहा है।
सोशल मीडिया पर हो रहा लगातार विरोध
Let's dethroned this person.#सवर्ण_सांसद_हिजड़े_है #OBC_आरक्षण_वापस_लो #सवर्ण_सांसद_हिजड़े_है #सवर्ण_सांसद_हिजड़े_है #सवर्ण_सांसद_हिजड़े_है #सवर्ण_सांसद_हिजड़े_है #सवर्ण_सांसद_हिजड़े_है #सवर्ण_सांसद_हिजड़े_है pic.twitter.com/iDOcxkAycM
— Aniket (@itsme_aniket7) July 29, 2021
केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद तमाम छोटे -बड़े संगठनों ने मोदी सरकार के इस निर्णय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मेडिकल प्रवेश परीक्षा में 27% ओबीसी आरक्षण लागू होने के कारण सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए प्रति वर्ष 2348 सीटों का नुकसान हुआ है।
सरकार के इस निर्णय के बाद आक्रोशित लोगों ने नरेंद्र मोदी समेत कई कैबिनेट मंत्रियों को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है, लोग लिख रहे हैं कि मोदी सरकार केवल पिछड़ी जातियों के वोटरों को साधने के लिए सवर्णों की अनदेखी कर रहें हैं।
#OBC_आरक्षण_वापस_लो #सवर्ण_सांसद_हिजड़े_है
— झांसे का राजा (@DwivediMukul) July 30, 2021
Meet in 2024
Start unfollowing @narendramodi pic.twitter.com/xofAZJf0vG
वहीं तेजस्वी यादव समेत कई बड़े पिछड़ी जातियों के नेता इसे अपनी जीत मान रहें हैं और कह रहे हैं कि सरकार उनके दवाब के कारण झुक गयी। दिलीप मंडल समेत अन्य बहुजन अब जातीय जनगणना के लिए दवाब बनाने की तैयारी में लगें हुए हैं।