Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

सुशांत सिंह राजपूत केस : बिहार पुलिस ने जुटाया 50 पेज का सबूत, खुलेगा मौत का राज!

Janjwar Desk
4 Aug 2020 7:28 AM GMT
सुशांत सिंह राजपूत केस : बिहार पुलिस ने जुटाया 50 पेज का सबूत, खुलेगा मौत का राज!
x
बताया जा रहा है कि बिहार पुलिस ने 50 पेज का रिकॅार्ड स्टेटमेंट सबूत जमा किया है। इस केस को लेकर एक खास रिपोर्ट बिहार पुलिस ने तैयार की है। दूसरी तरफ सभी को कोर्ट के फैसले का इंतजार है जहां पर इस मामले को सीबीआई को देने पर फैसला होगा।

जनज्वार। सुशांत सिंह राजपूत केस में सारा मामला उलझता जा रहा है। सुशांत सिंह राजपूत केस को सुलझाने के लिए मुंबई पुलिस बीते एक महीने से अधिक इस केस की जांच कर रही है। बिहार पुलिस इस मामले में तब शामिल हुई जब सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती और उनके खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज की। नेपोटिज्म की गाड़ी पर सवार ये केस अब सुशांत की निजी जिंदगी पर आकर थम गया है। एक के बाद एक सुशांत के निजी जीवन के राज खुलते जा रहे हैं। इस बीच लाइव हिंदुस्तान की खबर अनुसार इस मामले में बिहार पुलिस ने काफी सबूत जुटा लिए हैं।

बताया जा रहा है कि बिहार पुलिस ने 50 पेज का रिकॅार्ड स्टेटमेंट सबूत जमा किया है। इस केस को लेकर एक खास रिपोर्ट बिहार पुलिस ने तैयार की है। दूसरी तरफ सभी को कोर्ट के फैसले का इंतजार है जहां पर इस मामले को सीबीआई को देने पर फैसला होगा।

रिपोर्ट अनुसार बिहार की एसआईटी महज 6 पन्नों की एफआईआर के कागज लेकर मुंबई गई थी। इस बीच मुंबई में कई लोगों के बयान दर्ज किए गए। सुशांत के बैंकों के अकाउंटेंट और सुशांत के अकाउंट से किए गए पेमेंट को मिलाकर 50 पेज का रिकॅार्ड तैयार किया गया है।

इस रिपोर्ट के अनुसार इस 50 पन्नों में सुशांत और अंकिता लोखंडे के बीच वाट्सऐप पर हुई बातचीत का स्क्रीनशॅाट भी मौजूद है। साथ ही छह लोग यानी कि सुशांत के नौकर, बॅाडीगार्ड, डॅाक्टर के साथ उस दिन घर में मौजूद लोगों की गवाही बिहार पुलिस ने ली है।

दूसरी तरफ ये भी जानकारी मिल रही है कि पटना पुलिस की टीम की तलाश करने कई होटलों में बीएमसी की टीम पहुंची। लेकिन पटना पुलिस ने खुद को छिपा रखा है। इससे पहले पटना के एसपी विनय तिवारी को बीएमसी ने जबरन क्वारंटाइन कर दिया था।

रिपोर्ट अनुसार जब रिया से पूछताछ के लिए बिहार पुलिस उनके घर पहुंची तो रिया घर पर नहीं मिलीं। रिया से फोन पर भी संपर्क नहीं हो पाया है। ऐसे में रिया से पूछताछ अभी भी नहीं हो पायी है।

बता दें कि पटना पुलिस की टीम के साथ मुंबई में हुए बर्ताव पर पटना डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा है कि बिहार पुलिस बीएमसी को विरोध पत्र भेजेगी। उनका कहना है कि जानबूझकर उनकी एसआईटी की तलाश की जा रही है ताकि जांच को प्रभावित किया जा सके।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध