Delhi News : सब इंस्पेक्टर के साथ पति ने की मारपीट, स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस
Delhi News : राजधानी में रक्षा करने वाली दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर को ट्विटर पर खुद पुलिस से ही मदद मांगनी पड़ रही है। इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सब इंस्पेक्टर से मारपीट को लेकर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर कार्रवाई की मांग की है।
स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस की एक सब इंस्पेक्टर के साथ उसका पति कई महीनों से मार-पीट कर रहा है, लेकिन इस पर पुलिस की तरफ से अभी भी कोई एक्शन नहीं लिया गया है। अब पुलिस को भी ट्विटर पर मदद मांगने को मजबूर होना पड़ रहा है! मैं दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर रही हूं, सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं होंगी तो आम महिला कैसे सुरक्षित होंगी?
दिल्ली पुलिस की सब इंस्पेक्टर के साथ उसका पति कई महीनो से मार पीट कर रहा है पर कोई एक्शन नहीं हुआ। पुलिस ही ट्विटर पर मदद माँगने को मजबूर है!
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) December 12, 2022
मैं दिल्ली पुलिस को नोटिस इशू कर रही हूँ, सख़्त कार्यवाही होनी चाहिए। पुलिस ही सुरक्षित नहीं होंगी तो आम महिला कैसे सुरक्षित होंगी? https://t.co/O0HmffkMlp
बता दें कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से दिल्ली पुलिस में एक सब इंस्पेक्टर डोली तेवठिया नाम की महिला ने मदद की अपील की थी। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर आरोपित पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। डोली तेवठिया ने एक ट्वीट कर लिखा कि पिछले कई महीनों से मैं बदसलूकी का सामना कर रही हूं। उन्होंने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है। तेवठिया ने लिखा तरुण डबास (पति) एक वकील हैं और बोलते हैं कि उन्हें कोई गिरफ्तार नहीं कर सकता।