Tomato Price Rise : टमाटर की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित क्यों नहीं कर पा रही है सरकार, क्या ये और बढ़ेगी?

Tomato Price Rise : टमाटर की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित क्यों नहीं कर पा रही है सरकार, क्या ये और बढ़ेगी?
Tomato Price Rise : देश की राजधानी दिल्ली को छोड़ दें तो तकरीबन हर बड़े शहर में लाल टमाटर की कीमत भी खूब लाल (Tomato Price Rise) हो गयी है। अप्रैल के महीने में 25 रुपए प्रति किलो की दर से बिकने वाला टमाटर देश के कई हिस्सों में फिलहाल 74 रुपए या उससे अधिक की कीमत पर बिक रहा है। ये कहानी सरकारी आंकड़े कहते हैं। असल बाजार में मूल्य कहीं और ज्यादा हैं। जानकार बताते हें कि टमाटर की कम सप्लाई की संभावना से इसकी कीमतों में पिछले कुछ समय में तेजी आयी हैं।
कंज्यूमर अफेयर्स मामलों के मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, एक जून को देश के पूर्वी महानगर कोलकाता में टमाटर 77 रुपए प्रति किलो (Tomato Price Rise) की दर से बिका। यहां अप्रैल के महीने में टमाटर 25 रुपए प्रति किलो की दर पर बिक रहा था। आंकड़ों से पता चलता है कि मुंबई में भी टमाटर के दाम (Tomato Price Rise) 1 जून को 74 रुपए प्रति किलो थे, सिर्फ एक महीने पहले यानी 01 मई को 36 रुपए प्रति किलो की रेट थी।
इसी तरह, चेन्नई में टमाटर के दाम एक महीने पहले तक 47 रुपए प्रति किलो थे, जो अब बढ़कर 62 रुपए प्रति किलोग्राम (Tomato Price Rise) पर पहुंच गए हैं। हालांकि दिल्ली इस मामले में अपवाद है। दिल्ली में जून को टमाटर की कीमत 39 रुपए प्रति किलो थी, जबकि एक महीने पहले यह कीमत 30 रुपए प्रति किलोग्राम थी। इस तरह दिल्ली में टमाटर की कीमत पिछले एक महीने में सिर्फ 9 रुपए बढ़ी थी।
सरकारी के इन आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार 01 जून को देश के चार शहरों पोर्ट ब्लेयर, शिलांग, कोट्टायम, पठानमभिट्टा में टमाटर की खुदरा कीमतें सौ रुपए से भी अधिक थी। देश भर में टमाटर की औसत रिटेल कीमत बीते बुधवार 01 जून को 77 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 52.30 रुपए प्रति किलो रहा। एक महीने पहले यह कीमत 29.5 रुपए प्रति किलो थी।
टमाटर की कीमतों में इजाफा क्या है कारण?
आंकड़ों के मुताबिक, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र जैसे टमाटर के प्रमुख उत्पादक राज्यों में भी इसकी कीमतों में काफी बढ़ोतरी (Tomato Price Rise) हुई है और विभिन्न शहरों में यह 50 रुपए से 100 रुपए प्रति किलो के बीच चल रही है। व्यापारियों और एक्सपर्ट ने खुदरा कीमतों में बढ़ोरी के लिए आंध्र प्रदेश और कर्नाटक जैसे प्रमुख उत्पादक राज्यों से आपूर्ति की संभावित कमी को जिम्मेदार ठहराया।
क्या दिल्ली में भी बढ़ेंगे सब्जियों के दाम?
दिल्ली की मंडियों में फिलहाल टमाटर की कीमतों (Tomato Price Rise) में शांति बनी हुई हैं। पर दूसरी हरी सब्जियों की कीमतें पिछले एक महीने में बढ़ रही है। जनकपुरी के सब्जी व्यापारी आशुतोष कुमार बताते हैं कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण सब्जियों की ढुलाई का खर्चा बढ़ गया है, जिसका असर सब्जियो की कीमतों पर भी देखने को मिल रहा है। कुछ सब्जियों की मंडी में आवक से भी इस बार इनके दाम बढ़े हैं।
(जनता की पत्रकारिता करते हुए जनज्वार लगातार निष्पक्ष और निर्भीक रह सका है तो इसका सारा श्रेय जनज्वार के पाठकों और दर्शकों को ही जाता है। हम उन मुद्दों की पड़ताल करते हैं जिनसे मुख्यधारा का मीडिया अक्सर मुँह चुराता दिखाई देता है। हम उन कहानियों को पाठक के सामने ले कर आते हैं जिन्हें खोजने और प्रस्तुत करने में समय लगाना पड़ता है, संसाधन जुटाने पड़ते हैं और साहस दिखाना पड़ता है क्योंकि तथ्यों से अपने पाठकों और व्यापक समाज को रू-ब-रू कराने के लिए हम कटिबद्ध हैं।
हमारे द्वारा उद्घाटित रिपोर्ट्स और कहानियाँ अक्सर बदलाव का सबब बनती रही है। साथ ही सरकार और सरकारी अधिकारियों को मजबूर करती रही हैं कि वे नागरिकों को उन सभी चीजों और सेवाओं को मुहैया करवाएं जिनकी उन्हें दरकार है। लाजिमी है कि इस तरह की जन-पत्रकारिता को जारी रखने के लिए हमें लगातार आपके मूल्यवान समर्थन और सहयोग की आवश्यकता है।
सहयोग राशि के रूप में आपके द्वारा बढ़ाया गया हर हाथ जनज्वार को अधिक साहस और वित्तीय सामर्थ्य देगा जिसका सीधा परिणाम यह होगा कि आपकी और आपके आस-पास रहने वाले लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित करने वाली हर ख़बर और रिपोर्ट को सामने लाने में जनज्वार कभी पीछे नहीं रहेगा, इसलिए आगे आयें और जनज्वार को आर्थिक सहयोग दें।)





