Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Saharanpur News: 450 की आबादी वाले इस गांव में किसी ने नहीं लगवाई वैक्सीन, प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगाकर सीज कर दिया गांव

Janjwar Desk
19 Jan 2022 11:22 PM IST
Saharanpur News: 450 की आबादी वाले इस गांव में किसी ने नहीं लगवाई वैक्सीन,  प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगाकर सीज कर दिया गांव
x

वैक्सीन नहीं लगवाने के कारण पूरा गांव सीज (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Saharanpur News: यूपी के सहारनपुर जिला के रामपुर मनिहारन स्थित चकावली गांव में करीब 450 लोग ऐसे हैं, जिन्होंने कोरोना के खिलाफ टीका नहीं लगवाया है। प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगाकर चकावली गांव को सीज कर दिया। वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाने के बाद ही गांव से किसी को बाहर जाने दिया जा रहा है...

Saharanpur News: कोरोना की तीसरी लहर के बीच पूरी दुनिया कोविड के खिलाफ बुस्टर डोज लेने की तैयारी कर रहा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश में एक गांव ऐसा है, जहां किसी ने भी वैक्सीन की एक भी डोज नहीं ली। प्रशासन ने अब इस गांव के लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पूरे इलाके को सीज कर दिया है।

वैक्सीन न लगवाने का यह अनोखा मामला यूपी (Uttar Pradesh) के सहारनपुर जिला (Saharanpur District) के रामपुर मनिहारन स्थित चकावली गांव की है। इस गांव में करीब 450 लोग ऐसे हैं, जिन्होंने कोरोना के खिलाफ टीका नहीं लगवाया है। बुधवार 19 जनवरी को वैक्सीन नहीं लगवाने पर प्रशासन ने चकावली गांव को सीज कर दिया। गांव के मुख्य मार्ग पर बैरिकेडिंग करके पुलिस लगा दी गई है। जिन लोगों ने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है। उनके गांव से बाहर निकलने पर रोक है। वैक्सीन का सर्टिफिकेट देखकर ही ग्रामीणों को गांव से बाहर निकलने दिया जा रहा है। यूपी में यह पहला मामला है जब प्रशासन ने वैक्सीनेशन न करवाने पर पूरा गांव ही सीज कर दिया है।

बता दें कि चकावली गांव की कुल आबादी लगभग 8 हजार है। इनमें से 450 लोग ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगवाई है। यानी यह लोग कोरोना के कैरियर बन सकते हैं। बुधवार को SDM संजीव कुमार वैक्सीनेशन (Vaccination) की स्थिति जानने के लिए चकवाली गांव पहुंचे थे। यहां मौजूद वैक्सीनेशन टीम ने उन्हें बताया कि गांव में लोग टीकाकरण के प्रति लापरवाही हैं। घर-घर जाकर जागरूक करने के बावजूद गांव के 450 लोगों ने अभी तक वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगवाई है।

इसके बाद SDM संजीव कुमार ने ग्रामीणों की इस लापरवाही पर सख्त रुख अपनाया। उन्होंने गांव के मुख्य रास्ते को बैरिकेडिंग लगवाकर सीज करा दिया। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को भी गांव में तैनात कर दिया। साथ ही निर्देश दिया है कि वैक्सीन सर्टिफिकेट (Vaccine Certificate) दिखाने के बाद ही किसी को भी गांव से बाहर जाने दिया जाएगा।

SDM ने बताया कि हमारा लक्ष्य 100% वैक्सीनेशन का है। कोरोना की तीसरी लहर चल रही है। वैक्सीनेशन के लिए प्रशासन की टीमें लोगों को जागरूक कर रही हैं। लेकिन, कई लोग वैक्सीन लगवाने में लापरवाही बरत रहे हैं। उनके खिलाफ प्रशासन सख्त रुख अपना रहा है।

उन्होंने बताया कि गांव चकवाली में 450 लोगों ने वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगवाई है। क्षेत्र में सबसे कम वैक्सीनेशन चकवाली में ही हुआ है। लोगों को कई बार समझाने के बाद भी वे वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं। ऐसे में अन्य गांवों में संक्रमण न फैले, इसे देखते हुए गांव जाने वाले रास्ते को बैरिकेड लगाकर सीज किया गया है। शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के बाद बैरिकेडिंग (Barricading) हटा ली जाएगी।

Next Story

विविध