Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Bihar News: सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान- तेजस्वी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा विधानसभा चुनाव

Janjwar Desk
13 Dec 2022 5:47 PM IST
Bihar News: सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान- तेजस्वी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा विधानसभा चुनाव
x

Bihar News: सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान- तेजस्वी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा विधानसभा चुनाव

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बिहार में होने वाले 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि इस बार का चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा।

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बिहार में होने वाले 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि इस बार का चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। नीतीश ने यह बयान महागठबंधन विधायक दल की बैठक खत्म होने के बाद दिया है। वहीं दूसरी तरफ 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि वह प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं। उन्होंने साफ कर दिया है कि उनका लक्ष्य 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराना है। मैं सीएम और पीएम पद का दावेदार नहीं हूं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नीतीश कुमार ने घोषणा की कि उनके डिप्टी तेजस्वी यादव 2025 के बिहार चुनाव में सत्तारूढ़ गठबंधन का नेतृत्व करेंगे। नीतीश कुमार ने बिहार सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों की एक बैठक में कहा कि मैं प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार या मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं हूं। मेरा लक्ष्य भाजपा को हराना है। तेजस्वी को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। नीतीश कुमार ने कई संकेत दिए हैं कि वह तेजस्‍वी यादव को अपने राजनीतिक उत्‍तराधिकारी के रूप में देखते हैं।

नीतीश कुमार ने कहा कि हम बहुत कुछ कर रहे हैं और अगर भविष्य में कुछ करने के लिए बचा है, तो तेजस्वी काम करते रहेंगे और यह सब करेंगे। जो लोग हमें विभाजित करना चाहते हैं। वे किसी के कहने पर परेशानी पैदा करने की कोशिश न करें। हम एकजुट रहें और एक साथ काम करेंगे। सीएम नीतीश के बयान के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी के लिए 2024 लक्ष्य है। बाकी सब उसके बाद आएगा।

मंगलवार को प्रदेश की राजधानी पटना में महागठबंधन विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गई थी। बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, साल 2025 में होने वाला बिहार विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। मैं प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं हूं। हम सब बस बीजेपी को हटाना चाहते हैं। सीएम नीतीश ने इसके साथ ही बैठक में शराबबंदी को लेकर की जा रही बयानबाजी पर भी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने विधायक दल के नेता अजीत शर्मा और अन्य विधायकों को नसीहत भी दी. सीएम नीतीश ने कहा, शराबबंदी पर जो लोग अनाप-शनाप बोल रहे हैं, क्या उन्हें यह बात नहीं मालूम है कि सबकी सहमति के बाद शराबबंदी लागू की गई थी। शराबबंदी पर अनाप-शनाप बोलने से अच्छा है कि उसे कैसे प्रभावी बनाया जाए, इस पर काम किया जाए।

Next Story

विविध