Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Chitrakoot Road Accident: Chitrakoot Road Accident: तेज रफ्तार पिकअप ने बारातियों को रौंदा, 6 की मौत, 2 घायल, CM ने मुआवजा का किया ऐलान

Janjwar Desk
9 July 2022 2:31 PM IST
Chitrakoot Road Accident: Chitrakoot Road Accident: तेज रफ्तार पिकअप ने बरातियों को रौंदा, 6 की मौत, 2 घायल, CM ने मुआवजा का किया एलान
x

Chitrakoot Road Accident: Chitrakoot Road Accident: तेज रफ्तार पिकअप ने बरातियों को रौंदा, 6 की मौत, 2 घायल, CM ने मुआवजा का किया एलान

Chitrakoot Road Accident: यूपी के चित्रकूट जिले में शनिवार सुबह करीब 6 बजे बड़ा हादसा हुआ। बेकाबू हुई पिकअप सड़क किनारे बैठे 8 बारातियों को रौंदते हुए पेड़ से जा टकराई और पलट गई। जिसमें 6 की मौत हो गई। जबकि दो घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

Chitrakoot Road Accident: यूपी के चित्रकूट जिले में शनिवार सुबह करीब 6 बजे बड़ा हादसा हुआ। बेकाबू हुई पिकअप सड़क किनारे बैठे 8 बारातियों को रौंदते हुए पेड़ से जा टकराई और पलट गई। जिसमें 6 की मौत हो गई। जबकि दो घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के थाना भरतकूप क्षेत्र में रौली कल्याणपुर गांव में बांदा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप ने शादी वाले घर के बाहर बैठे 8 बरातियों को रौंद दिया। हादसे में 5 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल दो लोगों का इलाज चल रहा है। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया।

हाइवे जाम की सूचना पर जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल और पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करा जाम खुलवाया। हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को पचास हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की।


गांव रौली कल्याणपुर में राजबहादुर रैदास के घर में 8 जुलाई शुक्रवार को उनकी बहन की शादी थी। बरात पड़ोसी जिले बांदा के जारी गांव से आई थी। बारात की सभी रस्में पूरी हो चुकी थी। सुबह बरात विदाई की तैयारी चल रही थी। कुछ बराती घर के बाहर खुले में बैठे थे। इस बीच तेज रफ्तार पिकअप ने रौंद दिया। हादसा देख शादी वाले घर में कोहराम मच गया।

गंभीर घायल हुए 5 बराती सोमदत्त पुत्र भानुप्रताप निवासी कोहरी थाना पहाड़ी जिला चित्रकूट, नरेश कुमार पुत्र शिवरतन वर्मा निवासी जारी गौरही बांदा, राजेंद्र उर्फ अरविंद पुत्र नत्थू वर्मा निवासी बरसड़ा बुजुर्ग थाना गिरवां जिला बांदा, बैंड पार्टी के रामरूप पुत्र प्यारेलाल व छक्का उर्फ रोहित पुत्र मातादीन निवासी जारी गौरही बांदा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि भानु पुत्र बच्चू निवासी जारी गौरही जिला बांदा ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। दो घायलों रामनारायण पुत्र कल्लू निवासी बड़ोखर नरैनी जनपद बांदा व भगवान दास पुत्र ललुवा निवासी जारी बांदा का इलाज किया जा रहा है। चालक रोहिता यादव को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया।

Next Story

विविध