Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Fatehpur News : छह साल की बच्ची से गैंगरेप की पुष्टि, सिर पर भारी प्रहार कर मारा गया,पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

Janjwar Desk
14 July 2022 5:25 PM IST
Fatehpur News : छह साल की बच्ची से गैंगरेप की पुष्टि, सिर पर भारी प्रहार कर मारा गया,पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा
x

Fatehpur News : छह साल की बच्ची से गैंगरेप की पुष्टि, सिर पर भारी प्रहार कर मारा गया,पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

Fatehpur News : दौलतपुर गांव में छह वर्षीय बच्ची को 12 जुलाई को घर से स्कूल के लिए निकली थी। जिसकी गैंगरेप के बाद निर्मम हत्या कर दी थी। और गांव के बाहर बगीचे में शव बोरे में मिला था।

Fatehpur News : दौलतपुर गांव में छह वर्षीय बच्ची को 12 जुलाई को घर से स्कूल के लिए निकली थी। जिसकी गैंगरेप के बाद निर्मम हत्या कर दी थी। और गांव के बाहर बगीचे में शव बोरे में मिला था। तनाव को देखते हुए डाक्टरों के पैनल गठित करके पोस्टमार्टम कराया गया। मौत का कारण सिर पर भारी प्रहार,गैंगरेप की पुष्टि हुई है।

घटना यूपी में फतेहपुर जिले में कल्यानपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव की है, जहां एक मजदूर की छह वर्ष की बेटी गांव के प्राथमिक विद्यालय की छात्रा थी। रोज की तरह वह 12 जुलाई मंगलवार को भी स्कूल गई थी, लेकिन दोपहर डेढ़ से दो बजे के बीच जब वह वापस नहीं लौटी, तो परिजनों को चिंता हुई। घर वालों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की।

मामला गंभीर होता देख पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो, आम की बाग में बोरे में भरकर फेंका शव बरामद हुआ। वहीं किताबें,पेंशल,कपडे सामान तथा पास में ही बोरी में भरा शव मिला। शव देखकर ग्रामीणों में नाराजगी फैल गई। पुलिस के मुताबिक बच्ची के सिर पर किसी वस्तु से प्रहार कर हत्या की गई है। ग्रामीण मान रहे हैं बच्ची ने आरोपी को पहचान लिया होगा, तभी दुष्कर्म के बाद उसे मौत के घाट उतारा है।

दौलतपुर गांव के रहने वाले जितेंद्र कुमार पासवान की 6 साल की पुत्री दिव्या गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक कि छात्रा थी। छुट्टी के बाद दोपहर को बच्ची घर नहीं लौटी। परिवार के लोग खेत पर काम करने गए थे। परिवार शाम को लौटा तो बच्ची की खोजबीन चालू की। उसका देर शाम तक कोई पता नहीं लगा, तो पुलिस को सूचना दी।

ग्रामीण और पुलिस साथ मिलकर बच्ची की तलाश करने लग गये। गांव किनारे रजब अली की बाग में बच्ची का बोरे के अंदर भरा शव बरामद हुआ। शव देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने की कोशिश की। नोकझोंक के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। एसपी राजेश कुमार सिंह, एएसपी राजेश कुमार, सीओ परशुराम त्रिपाठी भारी फोर्स के साथ पहुंचे।

पुलिस ने गांव में संदिग्ध लोगों की खोजबीन शुरू की। घटना की बावत करीब बीस लोगों से पूछताछ की गई। एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया बच्ची के सिर पर चोट का निशान है। जब बच्ची के शव का पोस्टमार्टम डाक्टरों का पैनल गठित करके कराया गया। पोस्टमार्टम

रिपोर्ट में सिर पर भारी प्रहार,गैंगरेप की पुष्टि हुई। घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई। संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है। बच्ची के हत्यारों का अभी सुराग नहीं लग सका।

Next Story

विविध