Godda Samachar: बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर डॉक्टर कर रहा था बलात्कार, पति पहुंचा तो फिर हुआ ये!

Jalandhar News: जालंधर में हैवानियत, 26 साल के ऑटो चालक ने 80 साल की महिला का किया रेप, ये है पूरा मामला
विशद कुमार की रिपोर्ट
Godda Samachar: हमारा समाज डाक्टर को भगवान मानता है और मरीज के साथ उसका रिश्ता जीवनदाता का ही नहीं पिता व संतान का होता है। ऐसे में अगर कोई डाक्टर मरीज के साथ किसी तरह का अमानवीय व्यवहार या असामाजिक व गंदी हरकत करता है, तो वह केवल अपने पेशे को ही नहीं बल्कि पूरे चिकित्सीय व्यवस्था को शर्मसार कर उसपर कालिख पोत देता है।
ऐसे ही चिकित्सीय व्यवस्था को पर कालिख पोतने और डाक्टरी पेशे को शर्मसार करने का काम झारखंड के गोड्डा जिला अंतर्गत मेहरमा प्रखंड कार्यालय के नजदीक बनौधा स्थित अमर नर्सिंग होम के संचालक डाक्टर अमरनाथ कुशवाहा ने पिछले दिनों किया है।
खबर के मुताबिक इसी प्रखंड के एक आदिवासी टोला की महिला ने पिछले 26 मई को पारिवारिक विवाद के कारण जहर खा लिया था। उसके बाद उसको इलाज के लिए अमर नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान नर्सिंग होम के संचालक डा. अमरनाथ कुशवाहा द्वारा उसके साथ दुष्कर्म करने मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि घटना के बाद आरोपी डाक्टर फरार है।
इस मामले को लेकर मेहरमा थाना में पीड़िता ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना प्रभारी पल्लवी कुजूर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद महिला की मेडिकल जांच जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल में करायी गई और आरोपी डाक्टर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। खबर लिखे जाने तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया है कि 26 मई को पारिवारिक कारणों से पति के साथ उसका विवाद हो गया और गुस्से में आकर उसने जहर खा लिया। इसके बाद उसकी स्थिति खराब होने लगी तो उसके पति उसे लेकर गोड्डा जिले के मेहरमा के डाक्टर अमरनाथ कुशवाहा के पास लेकर पहुंचे। घटना की जानकारी देने बाद उसके पति ने इलाज करने का आग्रह किया और उसका इलाज भी शुरू हो गया। 27 मई की रात इलाज के दौरान ही डाक्टर ने उसे इंजेक्शन लगाया। वह बेहोशी की हालत में आ गई तब डाक्टर अमरनाथ उसे पर्दे के पीछे ले गए और जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। प्राथमिकी के अनुसार घटना वाली रात पीड़िता के पति अस्पताल से बाहर चले गए थे। इस दौरान अस्पताल के अटेंडेंट भी रात होने के कारण सोने चले गए थे।
डाक्टर जब उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश कर रहा था, तभी उसका पति वहां पहुंच गया। उसने देखा कि बेड पर पत्नी नहीं है। वह तलाश करते हुए जब अंदर आया तो नजारा देखकर दंग रह गया। वार्ड में लगे पर्दे के पीछे ही डाक्टर पत्नी के साथ गलत काम कर रहे थे। पीड़िता के पति के अनुसार, उसकी पत्नी उस समय होश में नहीं थी। वह कुछ नहीं समझ पा रही थी कि उसके साथ क्या हो रहा है। ऐसी हरकत देख कर पति ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद वहां कई लोग इकट्ठे हो गए। इस बीच डाक्टर ने मरीज को तुरंत रेफर कर दिया और वह वहां से फरार हो गया।
उसके बाद पीड़िता का पति पत्नी को तुरंत लेकर सदर अस्पताल पहुंचा। उसे अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज शुरू होने के बाद उसने इस घटना की सूचना मेहरमा थाना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस डाक्टर की तलाश में जुटी है।











