- Home
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- IAS Roshan Jacob :...
IAS Roshan Jacob : अस्पताल में रोती हुई महिला के पास गईं IAS रोशन जैकब, माजरा जान खुद भी रो पड़ीं, लोग कर रहे सलाम

IAS Roshan Jacob : अस्पताल में रोती हुई महिला के पास गईं IAS रोशन जैकब, माजरा जान खुद भी रो पड़ीं, लोग कर रहे सलाम
IAS Roshan Jacob : लखीमपुर खीरी में पीलीभीत-बस्ती हाईवे स्थित शारदा पुल पर सुबह प्राइवेट बस और ट्रक की आमने-सामने हुई टक्कर में आठ लोगों की मौके पर मौत हो गई है। जबकी करीब 32 लोग घायल हो गये, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस बुधवार सुबह करीब 7 बजे धौरहरा से लखीमपुर के लिए रवाना हुई थी। ट्रक लखीमपुर से बहराइच की ओर जा रही थी।
चार लोगों की पहचान नहीं की जा सकी। बस के अधिकतर यात्री धौरहरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। गंभीर रूप से घायलों को लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। बाकी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा। 32 घायलों की पहचान कर ली गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
सड़क हादसे में घायलों का हाल जानने मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब बुधवार को लखनऊ से लखीमपुर के जिला अस्पताल पहुंची। डॉक्टरों से घायलों की जानकारी लेने के दौरान वार्ड में मौजूद एक रोती महिला पर उनकी नजर पड़ी। उन्होंने जब पास जाकर कारण जाना तो उनकी आंखें भी नम हो गईं।
ऐसे ही संवेदनशील अधिकारियों की ज़रूरत है देश को. जिन्हें हर गरीब का दर्द अपना सा लगे.तभी कुछ होगा. शायद✌🏼यहां अधिकारी लखनऊ मंडल की कमिश्नर रोशन जैकब हैं. लखीमपुर में सड़क हादसे के पीड़ितों से मिलने पहुंची थीं.— Saurabh Tripathi (@Saurabh_LT) September 28, 2022
जानकारी करने पर पता चला कि, पिछले दिनों भारी बारिश से बाजपेई गांव में एक घर की दीवार गिरने से एक बच्चा उसके नीचे दब गया। इससे उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई, जिसका इलाज अस्पताल में इलाज चल रहा है। बेटे की हालत देखकर उसकी मां रो रही थी। इस पर मंडलायुक्त भी ने पास जाकर बच्चे का हाल जाना तो महिला फफककर रोने लगी। मां का रोना और बच्चे को दर्द से कराहते देखकर मंडलायुक्त की आंखें भी नम हो गई। डॉ. रोशन जैकेब ने डॉक्टरों को बच्चे का उचित इलाज कराने का निर्देश देकर मां को बेहतर इलाज मिलने का आश्वासन दिया।
जख्मी बच्चे को दुलाराया
हादसे में घायलों का हाल जानने के लिए कमिश्नर न्यू सर्जिकल वार्ड पहुंची। एक बेड पर कैमहरा निवासी फरजाना पत्नी फुरकान अली से इलाज के बाबत जानकारी ली। इसके बाद उसी बेड पर भर्ती उसके चार वर्षीय मासूम पुत्र अब्दुल कादिर को देखकर उसे दुलारने लगीं।
हादसे की दहशत और भीड़ देखकर बच्चा खामोश रहा। रिश्तेदार महफूज अली ने बताया कि फरजाना आठ वर्षीय पुत्री जुबेरिया, चार वर्षीय पुत्र अब्दुल कादिर और एक साल की पुत्री अनाबिया के साथ अपने मायके धौरहरा गई थी। बुधवार को बस से वापस कैमहरा अपने घर आ रही थीं। मगर, रास्ते में हादसा हो गया। इसमें गंभीर रूप से घायल आठ वर्षीय जुबेरिया की लखनऊ में मौत हो गई।
ये अभी सिर्फ़ दो हफ़्ते पहले की बात है। भारी बारिश के बाद लखनऊ में जलभराव था। कमिश्नर #RoshanJacob पानी के बीचोंबीच थीं। जैकब जैसे अफ़सरों की वजह से ही ये देश रोशन रहेगा। सलाम #RoshanJacob. @IASassociation pic.twitter.com/Thhcvdr3t3
— Vinod Kapri (@vinodkapri) September 29, 2022
बताते चलें कि 2014 बैच की आईएएस रोशन जैकब काफी तेज तर्रार और संवेदनशील महिला अधिकारी हैं। अभी दो सप्ताह पहले ही रोशन जैकब का एक वीडियो और वायरल हुआ था, जिसमें वह तड़के लखनऊ की सड़कों पर भरे पानी के बीच निकल पड़ी थीं। घुटनों तक पानी भरी सड़क में खड़े होकर रोशन जैकब तब भी सुर्खियों में आई थीं। तब भी रोशन जैकब की लोगों ने जमकर सराहना की थी। लेकिन कल के इस वीडियो के बाद उनकी तारीफ कर लोग सलाम कर रहे हैं।











