Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

योगीराज में भ्रष्टाचार अपने चरम पर, IPS अमिताभ ठाकुर ने बताया कैसे चन्दौली थाने में रिश्वत मांगने है की रेट लिस्ट

Janjwar Desk
25 Sep 2020 10:06 AM GMT
योगीराज में भ्रष्टाचार अपने चरम पर, IPS अमिताभ ठाकुर ने बताया कैसे चन्दौली थाने में रिश्वत मांगने है की रेट लिस्ट
x
चन्दौली के मुगलसराय कोतवाली से जारी इस लिस्ट में विधिवत सभी दानदाताओं की फेहरिस्त है। कौन गांजा पास करवा रहा है, कौन अवैध खनन करवा रहा है या फिर कौन तस्करी करवा रहा है। इस लिस्ट में बाकायदा सभी का दिया जा रहा रूपया भी लिखा गया है। लिस्ट में 20 लोगों के नाम दर्ज हैं, जो पुलिस को अपने द्वारा किए जा रहे काले कामों की महिनवारी देते हैं। और बदले में पुलिस इन्हें काम करने का प्रोटेक्शन देती है।

जनज्वार, चन्दौली। उत्तर प्रदेश पुलिस की करतूतें और ुसकी फेहरिस्त लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। अब नया मामला चन्दौली के मुगलसराय कोतवाली से उजागर हुआ है। इस कोतवाली में की जा रही वसूली की लिस्ट शोसल मीडिया की शान बनकर उभरी है। चन्दौली पुलिस की करतूतों वाली यह वसूली लिस्ट आज वरिष्ठ आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट की है।

चन्दौली के मुगलसराय कोतवाली से जारी इस लिस्ट में विधिवत सभी दानदाताओं की फेहरिस्त है। कौन गांजा पास करवा रहा है, कौन अवैध खनन करवा रहा है या फिर कौन तस्करी करवा रहा है। इस लिस्ट में बाकायदा सभी का दिया जा रहा रूपया भी लिखा गया है। लिस्ट में 20 लोगों के नाम दर्ज हैं, जो पुलिस को अपने द्वारा किए जा रहे काले कामों की महिनवारी देते हैं। और बदले में पुलिस इन्हें काम करने का प्रोटेक्शन देती है।


इस जारी लिस्ट में पहला नाम धर्मराज यादव का है जिनके नाम के आगे चन्धासी कोयला मण्डी अंकित है ये साहब पुलिस को एक लाख रूपये महीना देते हैं। दूसरा नाम वकील का है इनके आगे लिखा है, दो नम्बरी काम ये अपने काम के 5 हजार प्रति माह चुकाते हैं।तीसरे नम्बर पर जिकरी हैं जो 10 हजार रूपये देते हैं। फिर विक्की 15 हजार रूपये। इसके बाद दया, रिपी सरदार, कमण्डल प्रधान, भगवान दास ये सभी मिलकर 60 हजार की चढ़ौती चढ़ाते हैं। अंग्रेजी शराब के ठेके भी हैं जिसमें लक्ष्मण जयसवाल 15 हजार, मनोज जयसवाल जोशिका बार 15 हजार, विक्की जयसवाल 25 हजार लिखा गया है। दारू का ये रूपया बिहार बार्डर क्रास करवाई लिया जाता है।

लिस्ट में आगे सुरेन्द्र चकिया तिराहा 15 हजार, संजय जयसवाल व दीपक जयसवाल मिलकर ढ़ाई लाख रूपये देते हैं। फिर जेसीबी वाले दानिश, मोती चौहान, बलवन्त, कमलेश, पारस यादव, अनिल यादव व भीम यादव मिलकर कोतवाली को 12 हजार 5 सौ की चढ़ौती चढ़ाते हैं। इसके बाद गाड़ी कटवाने वाला अमेरिका कबाड़ी है जो 4 हजार रूपये प्रति माह देता है। राजेश देशी ठेका पड़ाव 15 हजार रूपये। महेश जायसवाल रेलवे का लोहा 25 हजार रूपये। आलोक 25 हजार रूपये। संतोष सिंह टैंक वाला 35 हजार रूपये।

अगला नम्बर घण्टी सिंह का जो बेगारी करता है वह 2 लाख रूपया देता है। शौकत कसाई मुहल्ला मुगलसराय ये पड़वा कटवाने के लिे जिक्र में लाए गए हैं जो 20 हजार रूपये चढ़ौती देते हैं। फिर हैं फारूक कसाई 15 हजार रूपये। इसके बाद एक सज्जन पड़वा ढुलाई करते हैं हाईवे से उसको पास करवाने के एवज में पुलिस डेढ़ लाख रूपये वसूलता है।'

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध