- Home
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Kanpur Accident : फरार...
Kanpur Accident : फरार हुआ 26 मौतों का जिम्मेदार ड्राइवर, बेटी और मां के अंतिम संस्कार तक में नहीं पहुंचा

Kanpur Accident : फरार हुआ 26 मौतों का जिम्मेदार ड्राइवर, बेटी और मां के अंतिम संस्कार तक में नहीं पहुंचा
Kanpur Accident : कानपुर के साढ़ में शनिवार रात हुए सड़क हादसे में 26 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। हादसे के बाद गांव के अलग-अलग घरों में मातम का सा माहौल है। मृतकों में ट्रैक्टर चालक राजू की मां और बेटी भी थी। लोगों ने हादसे का जिम्मेदार राजू को ही ठहराया है। तफ्तीश में सामने आया था की मुंडन समारोह से लौटते वक़्त राजू ने साथ आये कुछ ग्रामीणों के साथ शराब पी थी। जिसके बाद गाँव से चार किलोमीटर पहले इनका ट्रैक्टर खंती में जा गिरा था।
इनपुट है की हादसे के बाद राजू फरार है। यहाँ तक की इस दौरान उसकी मां और बेटी का अंतिम संस्कार भी हुआ, लेकिन ड्राइवर राजू उसमें भी शामिल नहीं हुआ। प्रशाशन के साथ साथ लोग भी उसे इन 26 हत्याओं का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। हो यह भी सकता है की भारी अपराध बोध के चलते राजू कहीं चला गया हो।
बताते चलें कि राजू वही शख्स है, जिसके बच्चे का उस दिन शनिवार क़ो मुंडन था। वह गांव में किसी से 1 हजार रूपये और डीजल की एवज में ट्रैक्टर बुक करके लाया था। पूरा परिवार खुश था। राजू की अपनी अलग ख़ुशी थी। उन्नाव के चंद्रिका देवी मंदिर से लौटते समय गांव से 4 किलोमीटर पहले साथ गए लोगों के साथ शराब पी। यहाँ तक की ट्रैक्टर ट्राली में सवार महिलाओं ने कई बार उसे मना किया कि वह तेज ट्रैक्टर न चलाए, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी।
ड्राइवर राजू लापरवाही और तेज गति से ट्रैक्टर चलाता रहा। कुछ आगे जाकर अचानक ट्रैक्टर एक खंती में जाकर पलट गया। अगर ट्रैक्टर सीधा जाता तो इतनी हानि ण होती जितना पलटने से हो गई। लोग ट्रैक्टर के नीचे भरे पानी में घंटो दबे रहे। पानी में दबे होने की वजह से उनकी चीख तक ण निकल पाई। जिसके चलते एक साथ 26 लोगों की मौत हो गई।
लोग राजू को ठहरा रहे घटना का जिम्मेदार
घाटमपुर स्थित कोरथा गांव हादसे में हुई 26 मौतों का जिम्मेदार ट्रैक्टर चलाने वाले राजू की लापरवाही मानी जा रही है। ट्रैक्टर ट्राली में सवार जो लोग बचे हैं, उन्होंने बताया कि राजू वापसी के वक्त शराब पीकर ट्रैक्टर चला रहा था। वह काफी देर से बहुत तेज गति से ट्रैक्टर दौड़ा रहा था। जिस वजह से कई बार ट्राली में सवार महिलाओं ने टोका कि वह धीरे ट्रैक्टर चलाए। लेकिन उसने एक ना सुनी।
और जब गांव वापस पहुंचने की 5 किलोमीटर की दूरी बची तो तेज गति में होने के कारण ट्रैक्टर, सड़क किनारे पानी भरे खंती में जा गिरा। जिसमें 26 लोगों की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया। इसलिए इस गांव में अब राजू को नहीं आने दिए जाने की बात कही जा रही है। साथ ही जब से यह हादसा हुआ है तब से राजू फरार चल रहा है।
तहरीर मिलने पर दर्ज होगी FIR - पुलिस
ट्रैक्टर चलाने वाला राजू हादसे के बाद से लगातार फरार है। अपनी मां और बेटी के अंतिम संस्कार के दिन, कल भी राजू गांव नहीं आया। शायद उसे पता है कि इस हादसे का जिम्मेदार उसकी लापरवाही है और पुलिस उस पर कार्रवाई कर सकती है। पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि गांव वालों से तहरीर मांगी गई है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।











