Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Kanpur News: खून की दलाली में हैलट अस्पताल के दो कर्मी बर्खास्त, एक निलंबित-जांच कमेटी देगी रिपोर्ट

Janjwar Desk
23 July 2022 3:30 PM IST
Kanpur News: खून की दलाली में हैलट अस्पताल के दो कर्मी बर्खास्त, एक निलंबित-जांच कमेटी देगी रिपोर्ट
x

Kanpur News: खून की दलाली में हैलट अस्पताल के दो कर्मी बर्खास्त, एक निलंबित-जांच कमेटी देगी रिपोर्ट

Kanpur News: मरीजों से खून की दलाली करने वाले गैंग का खुलासा हुआ है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने खून की दलाली में लिप्त पाए जाने के आरोप में हैलट अस्पताल के लैब सहायक योगेंद्र कुमार को निलंबित और आउटसोर्सिंग के दो कर्मियों को बर्खास्त कर प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक के नेतृत्व में जांच कमेटी गठित कर दी।

Kanpur News: मरीजों से खून की दलाली करने वाले गैंग का खुलासा हुआ है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने खून की दलाली में लिप्त पाए जाने के आरोप में हैलट अस्पताल के लैब सहायक योगेंद्र कुमार को निलंबित और आउटसोर्सिंग के दो कर्मियों को बर्खास्त कर प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक के नेतृत्व में जांच कमेटी गठित कर दी। जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद लैब सहायक को भी बर्खास्त किया जा सकता है।

मेडिकल कॉलेज से संबद्ध मैटरनिटी विंग में कोरोना की जांच के लिए लगी ट्रू-नेट मशीन में लैब सहायक के पद पर कार्यरत योगेंद्र कुमार ने 21 जुलाई गुरुवार की रात हैलट के वार्ड-16 में भर्ती फूलमती के तीमारदार से ब्लड के नाम पर चार हजार रुपयें किसी दलाल को दिलाए थे। इसके बाद मेडिकल कॉलेज पैथालॉजी विभाग की प्रोफेसर डॉ. सुमनलता से ब्लड मुफ्त में दिए जाने की अनुमति ली और तीमारदार को ब्लड बैंक ले गया।

ब्लड बैंक में ड्यूटी कर रहे लैब टेक्नीशियन संजय शुक्ला को शक हुआ तो उसने तीमारदार से पूछा। तीमारदार ने खून के लिए पैसा देेने की बात कही। उसने बताया योगेंद्र ने जिसे रकम दिलाई वह नहीं जानता। ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ. लूबना खान ने बताया कि गार्डों के सहयोग से लैब सहायक योगेंद्र कुमार और तीमारदार को हैलट इमरजेंसी में आकस्मिक चिकित्साधिकारी डॉ. अनुराग के पास ले जाया गया।

प्राचार्य ने शुरुआती जांच के आधार पर लैब सहायक योगेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया और आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों संजय, आफताब को बर्खास्त कर दिया है। उन्होंने बताया कि जांच कमेटी में हैलट के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरके मौर्या, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शुभ्रांशु शुक्ला और डॉ. नम्रता शामिल हैं। जांच रिपोर्ट आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं अस्पताल प्रशासन ने लैब सहायक कब्जे में लेकर पूछताछ की है।


Next Story

विविध