Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Lakhimpur Kheri: सीओ का हुआ एक्सीडेंट तो दारू के नशे में धुत CMO ने की पत्रकार से गाली गलौज- Video Viral

Janjwar Desk
10 Nov 2022 4:25 PM IST
Lakhimpur Kheri: सीओ का हुआ एक्सीडेंट तो दारू के नशे में धुत CMO ने की पत्रकार से गाली गलौज- Video Viral
x

Lakhimpur Kheri: सीओ का हुआ एक्सीडेंट तो दारू के नशे में धुत CMO ने की पत्रकार से गाली गलौज- Video Viral 

Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो शराब के नशे में धुत जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. अरूणेंद्र त्रिपाठी का है...

Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो शराब के नशे में धुत जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. अरूणेंद्र त्रिपाठी का है। दरअसल जनपद के नीमगांव थाना क्षेत्र के सिकंदराबाद पुलिस चोकी क्षेत्र में लखीमपुर से मोहम्मदी जाने वाले स्टेट हाईवे पर अंडर ट्रेनी सीओ प्रवीण यादव की बोलेरो कार और ट्रैक्टर ट्रॉली में भिड़ंत हो गई थी।

बताया जा रहा कि जिस समय दुर्घटना में घायल अंडर ट्रेनी सीओ प्रवीण यादव को एंबुलेंस में ले जाया जा रहा था, उसी दौरान लखीमपुर खीरी जिले में तैनात सीएमओ अरूणेंद्र त्रिपाठी शराब के नशे में धुत होकर मौके पर पहुँचे। इसी वक्त सीएमओ ने वीडियो बना रहे पत्रकार को गाली देते हुए मोबाइल पर झपट्टा मारा।

CMO अरूणेंद्र त्रिपाठी द्वारा पत्रकार के सवाल पूछने पर गाली देना और मोबाइल पर हाथ मारने का वीडियो मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने बना लिया। जिसके बाद इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। शराब के नशे में धुत लखीमपुर खीरी जिले में तैनात सीएमओ अरूणेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मैनें तो जैसा आदेश हुआ था, एएलएस भिजवा दी, सभी व्यवस्था कर दी।

जैसे ही CMO अरूणेंद्र त्रिपाठी से शराब पीने को लेकर सवाल पूछा गया तो वे भड़क गये। उन्होने कहा, ऐसा कुछ भी नहीं है, पत्रकार लोग पैसा मांगते हैं, यहां पर कम से कम ढ़ाई सौ पत्रकार है, समझ गये... सब लोगों को पैसा चाहिए। सब लोगों को पैसा चाहिए। सीएमओ अरूणेंद्र शराब के नशे में और भी ना जाने क्या-क्या बड़बड़ाते रहे।

बहरहाल, इस हादसे में बोलेरो सवार अंडर ट्रेनी सीओ प्रवीण यादव और उनका ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। अंडर ट्रेनी सीओ प्रवीण यादव को तत्काल शहर के एक निजी तुलसी हॉस्पीटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया है।

लखीमपुर खीरी के एसपी संजीव सुमन और सीडीओ अनिल कुमार सिंह समेत भारी पुलिस बल और अफसर मौजूद रहे। एसपी संजीव सुमन ने बताया कि ड्राइवर और सीओ साहब दोनों को चोट लगी है। उनको पीजीआई लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। जहां दोनों की स्थिति नाजुक है।

Next Story

विविध