Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Meerut News: मेरठ में दबंगों की पिटाई से दबंगों की पिटाई से पीडित परिवार पलायन को हुआ मजबूर, पोस्टर लगाकर दी ये चेतावनी

Janjwar Desk
19 Aug 2022 8:35 PM IST
Meerut News: मेरठ में दबंगों की पिटाई से दबंगों की पिटाई से पीडित परिवार पलायन को हुआ मजबूर, पोस्टर लगाकर दी ये चेतावनी
x

Meerut News: मेरठ में दबंगों की पिटाई से दबंगों की पिटाई से पीडित परिवार पलायन को हुआ मजबूर, पोस्टर लगाकर दी ये चेतावनी

Meerut News: यूपी के मेरठ में दबंगों की पिटाई से युवक मकान बेचकर चले जाने को मजबूर है। पीडित परिवार के समाज के लोगों ने शुक्रवार को धरना देकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने गांव से पलायन के पोस्टर भी चिपकायें गये।

Meerut News: यूपी के मेरठ में दबंगों की पिटाई से युवक मकान बेचकर चले जाने को मजबूर है। पीडित परिवार के समाज के लोगों ने शुक्रवार को धरना देकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने गांव से पलायन के पोस्टर भी चिपकायें गये। जिले के मेरठ-बागपत मार्ग पर स्थित गांव नंगला जमालपुर में 18 अगस्त गुरुवार की रात एक दबंग परिवार के युवकों ने अन्य युवक को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पीड़ित परिजनों का कहना है कि दबंग परिवार के लोग आए दिन उनके साथ मारपीट करते है। उन्होंने आरोप लगाया कि शिकायत करने के बावजूद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है। परिवार का कहना है कि अब वे अपने मकान बेचकर गांव ही छोड़कर से चले जाएंगे। पीड़ित परिवार के लोगों ने आत्मदाह करने की भी चेतावनी दी है

रौब गाठने के लिए की जाती मारपीट

पीडित नरेंद्र प्रजापति समाज से है। उसके पिता रमेश सेना से सेवानिवृत्त होकर परिवार के साथ रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि गांव के कुछ दबंग परिवारों के लोग उन पर रौब-गाठ करके आए दिन मारपीट करते है। पिछले दिन गुरुवार की रात को नरेंद्र का पुत्र हर्ष खाना खाने के बाद अपने घर के बाहर घूम रहा था। इसी दौरान गांव के ही दबंग युवक वहां और हर्ष के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने हर्ष को पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद परिजन उसे आनन-फानन जिला अस्पताल लेकर गए, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं घायल के पिता ने आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ जानी थाने में केस दर्ज कराया।

प्रजापति समाज के लोगों ने दिया धरना

शुक्रवार को प्रजापति समाज की महिलाओं और उनके परिजनों ने कार्रवाई की मांग करते हुए नरेंद्र के मकान के बाहर धरना दिया। उन्होंने कहा कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो वे आत्मदाह कर लेंगे। उन्होंने अपने मकानों की दीवारों पर पलायन पोस्टर लगा दिए हैं। इसके अलावा पीड़ित परिवार के लोगों ने मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी है। जानी थाना प्रभारी संजय वर्मा के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। बताया आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

Next Story

विविध