Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Nidhi Murder Case: निधि गुप्‍ता की हत्या के आरोपी सुफियान का एनकाउंटर, लखनऊ पुलिस ने मारी गोली, 25 हजार का था इनाम

Janjwar Desk
18 Nov 2022 5:58 PM IST
Nidhi Murder Case: निधि गुप्‍ता की हत्या के आरोपी सूफियान का एनकाउंटर, लखनऊ पुलिस ने मारी गोली, 25 हजार का था इनाम
x

Nidhi Murder Case: निधि गुप्‍ता की हत्या के आरोपी सूफियान का एनकाउंटर, लखनऊ पुलिस ने मारी गोली, 25 हजार का था इनाम

Nidhi Murder Case: राजधानी लखनऊ (Lucknow) में निधि गुप्ता नाम की लड़की को चौथी मंजिल से फेंक कर हत्या करने वाले आरोपी सूफियान का एनकाउंटर कर दिया गया है।

Nidhi Murder Case: राजधानी लखनऊ (Lucknow) में निधि गुप्ता नाम की लड़की को चौथी मंजिल से फेंक कर हत्या करने वाले आरोपी सूफियान का एनकाउंटर कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी पुलिस ने सुफियान के पैर में गोली मारी है। दुबग्गा थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद सुफियान को गिरफ्तार कर लिया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने सूफियान पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा था और इतना ही नहीं उसकी गिरफ्तारी के लिए 5 टीमों का गठन किया गया था।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने सूफियान को गिरफ्तार कर लिया है, जो पुलिस एनकाउंटर में घायल हुआ था। पुलिस ने बताया कि सुफियान ने पहले टीम पर हमला किया और जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया। इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।

5 टीमें जुटी थीं सूफियान की तलाश में

गौरतलब है कि सूफियान लखनऊ में अपनी गर्लफ्रेंड निधि गुप्ता की हत्या के बाद से ही फरार था। सूत्रों के मुताबिक, घायल सूफियान एक जंगल वाले इलाके में एक देसी पिस्तौल के साथ लेटा हुआ था। पुलिस की 5 टीमें जो सूफियान की तलाशी कर रही थी, उसी टीम ने मुठभेड़ के दौरान उसे घायल कर दिया।

सुफियान ने बीते मंगलवार रात लखनऊ के दुबग्गा इलाके में एक इमारत की चौथी मंजिल से धक्का देकर अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी थी। फेंकने से पहले दोनों के बीच काफी बहस हुई थी। पीड़िता को गंभीर चोटें आईं और उसे उसके रिश्तेदार किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ट्रॉमा सेंटर ले गए। जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। खबर है कि निधि गुप्ता का कॉलोनी में रहने वाले सूफियान से चक्कर चल रहा था। ऐसे में अब पुलिस हत्या के मामले में लव जिहाद के एंगल पर शक कर रही है। फिलहाल, अभी भी मामले की जांच जारी है।

Next Story

विविध