Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Noida News: Oyo Hotel में हिडेन कैमरा से रिकॉर्ड करते थे कपल्स का अश्लील वीडियो, 4 गिरफ्तार, ऐसे चल रहा था धंधा

Janjwar Desk
22 Oct 2022 5:14 PM IST
Noida News: Oyo Hotel में हिडेन कैमरा से रिकॉर्ड करते थे कपल्स का अश्लील वीडियो, 4 गिरफ्तार, ऐसे चल रहा था धंधा
x

Noida News: Oyo Hotel में हिडेन कैमरा से रिकॉर्ड करते थे कपल्स का अश्लील वीडियो, 4 गिरफ्तार, ऐसे चल रहा था धंधा

नोएडा पुलिस ने OYO होटल में कैमरा लगाकर MMS बनाने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया है। यह गैंग MMS बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करता था।

Noida News: ओयो होटल (Oyo Hotel) में रुकने के बहाने हिडन कैमरा (Hidden Camera) लगाने और MMS बनाकर ब्लैकमेल (Blackmail) करने वाले गैंग (Gang) का नोएडा पुलिस (Noida Police) ने भंडाफोड़ (Exposed) किया है। गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ में पता चला कि यह गैंग फर्जी कॉल सेंटर (Fake Call Center) भी चलाता है, जिसके जरिए सस्ते दामों पर आईफोन (Iphone) दिलाने के नाम पर ठगी करता था। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, एक आरोपी भागने में सफल रहा। पुलिस ने आरोपियों से 21 मोबाइल फोन, 22 ATM कार्ड, 11 लैपटॉप, एक पैन कार्ड, 26 सिम कार्ड, कई फर्जी आधार कार्ड आदि सामान बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। गैंग के दूसरे सदस्यों की भी तलाश की जा रही है।

क्या है पूरा मामला

नोएडा के फेज-3 पुलिस स्टेशन में एक युवती और उसके प्रेमी ने शिकायत की थी। शिकायत में बताया गया कि एक शख्स उन दोनों की होटल में रुकने के दौरान का एक वीडियो रिकॉर्ड करके ब्लैकमेल कर रहा है और उनसे पैसों की मांग कर रहा है। पुलिस ने शिकायत दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों विष्णु सिंह और अब्दुल बहाव को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने होटल में कमरा बुक किया था, उसी दौरान उन्होंने कमरे में हिडन कैमरा लगा दिया था। इसी दौरान कमरे में आये कपल का वीडियो रिकॉर्ड हो गया। बाद में उन्होंने वो कैमरा निकाल लिया और वीडियो में रिकॉर्ड दंपत्ति से संपर्क कर ब्लैकमेल करने लगे। ऐसा यह गैंग पहले भी कई बार कर चुका था।

फर्जी कॉल सेंटर का भी खुलासा

पुलिस ने जांच के दौरान आरोपियों को किराये पर बैंक खाता देने वाले छिजारसी निवासी पंकज कुमार को गिरफ्तार लिया। पंकज इन लोगों को 10 से 15 हजार रुपये में बैंक अकाउंट (Bank Account) उपलब्ध कराता था, जिसमें ये ठगी की रकम मंगाते थे। पंकज से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि वह कैमरे में हिडन कैमरे लगवाने वालों के साथ-साथ फर्जी कॉल सेंटर चलाने वालों को भी खाते व सिम उपलब्ध कराता है। पंकज से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने सेक्टर-63 में फर्जी कॉल सेंटर चला रहे अनुराग सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया। अनुराग दुबई की एक कंपनी के नाम पर फर्जी कॉल कॉल सेंटर चला रहा था, जो लोगों को 50 फीसदी छूट पर आईफोन दिलाने के नाम पर ठगी करता था।

11 लैपटॉप और 21 मोबाइल फोन बरामद

पुलिस ने आरोपियों के पास से 21 मोबाइल फोन, 11 लैपटॉप, 22 ATM कार्ड, एक PAN कार्ड, 26 सिम कार्ड, कई फर्जी आधार कार्ड बरामद किए हैं। कॉल सेंटर चलाने वाले अनुराग का एक साथी सौरभ पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। पुलिस सौरभ की तलाश कर कर रही है।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध