Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

अब यूपी के बुलंदशहर मे हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला

Janjwar Desk
12 July 2020 9:12 AM GMT
अब यूपी के बुलंदशहर मे हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला
x
अपराधियों के समर्थकों द्वारा पुलिस दल पर हमले की उत्तरप्रदेश में एक सप्ताह के अंदर दूसरी घटना घटी है...

जनज्वार। कानपुर में गैंगस्टर विकास दुबे को पकड़ने गई यूपी पुलिस की टीम पर हमला व आठ पुलिस कर्मियों की हत्या का अभी पखवाड़ा भी नहीं बीता है कि इस बीच इससे मिलता-जुलता मामला बुलंदशहर से सामने आया है। यहां हिस्ट्रीशीटर शाहिद उर्फ घोड़ी को पकड़ने गई एसओजी की टीम पर घोड़ी के परिजनों व मुहल्ले के लोगों ने पथराव व हमला कर दिया। इसके बाद टीम को वहां से जान बचाकर भागना पड़ा।

भागते हुए टीम के एसओजी टीम के लोगों ने हवाई फायरिंग की ताकि वे अपनी जान बचा सकें।

बुलंदशहर में यह घटना शनिवार शाम सात बजे घटी। टीम में शामिल पुलिस कर्मियों ने इस मामले में एक यूडी केस भी दर्ज कराया है, जिसमें कहा गया है कि शाहिद के घर के बाहर लोगों ने पुलिस वाले हैं...मारो सा.. को कह कर हमला किया। पुलिस टीम के सदस्यों ने कहा है कि हिस्ट्रीशीटर ने उन पर अपनी पिस्टल से गोली भी चलाई, जिसके जवाब में इन लोगों को भी गोली चलानी पड़ी।

पुलिस कर्मियों ने कहा है इस मामले में भैंस को खड़ा कर अवरोध पैदा करने का प्रयास किया गया। मालूम हो कानपुर में गैंगस्टर विकास दुबे के गांव बिकरू में जेसीबी खड़ा कर अवरोध पैदा किया गया था। इस खबर के साथ संलग्न पुलिस की यूडी शिकायत में आप विस्तृत जानकारी देख सकते हैं।





Next Story

विविध