Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Siddharthnagar News : छेड़छाड़ से परेशान 8वीं की छात्रा ने दी जान, गांव में तनाव के बाद भारी फोर्स तैनात

Janjwar Desk
12 July 2022 8:00 PM IST
Siddharthnagar News : छेड़छाड़ से परेशान 8वीं की छात्रा ने दी जान, गांव में तनाव के बाद भारी फोर्स तैनात
x

Siddharthnagar News : छेड़छाड़ से परेशान 8वीं की छात्रा ने दी जान, गांव में तनाव के बाद भारी फोर्स तैनात

Siddharthnagar News : गांव के ही चार युवकों ने सोमवार 11 जुलाई की देर शाम अपने पैतृक गांव लखनापार से लौटते समय रास्ते में रोककर पीड़ित छात्रा के साथ छेड़खानी की और रेप का असफल प्रयास किया....

Siddharthnagar News : उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में आठवीं में पढ़ने वाली छात्रा ने सामूहिक छेडछाड और रेप के प्रयास से आहत होकर जान दे दी। घटना को लेकर क्षेत्र तनाव फैल गया है। मौके पर अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। फारेंसिक टीम जांच कर साक्ष्य जुटाये हैं।

जानकारी के मुताबिक जोगिया कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली आठवीं की एक छात्रा ने 11 जुलाई को सोमवार देर शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि छेड़खानी और रेप के प्रयास से आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली थी। घटना को लेकर गांव में तनाव बढ़ गया। तनाव को देखते हुए एएसपी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे।

बच्ची की मौत के बाद पुलिस को दी गई तहरीर में पिता ने आरोप लगाया है कि गांव के ही चार युवकों ने सोमवार 11 जुलाई की देर शाम अपने पैतृक गांव लखनापार से लौटते समय रास्ते में रोककर पीड़ित छात्रा के साथ छेड़खानी की और रेप का असफल प्रयास किया।

आरोप है कि इसी घटना से आहत होकर उनकी बेटी ने जान दे दी। शव मिलने के बाद कुछ लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया इससे गांव में तनाव बढ़ गया। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी सुरेश चंद्र रावत, जोगिया, बांसी, सिद्धार्थनगर के साथ पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित लोगों को कार्यवाही का भरोसा देकर शांत कराया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस मामले में प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सरोज ने बताया कि जब वे इस घटना की जानकारी के बाद घटनास्थल पर पहुंचे तो लड़की की लाश बिस्तर पर थी। मामले की जांच जारी है। फाेरेंसिक टीम से भी मदद ली जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

इस मामले मेुं एएसपी सुरेश चंद्र रावत ने कहा कि तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Next Story

विविध