Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

Kashipur Latest News: मामूली कहासुनी पर महिला ने बच्चों के साथ खाया जहर, मां-बेटे की मौत, बच्ची की हालत गंभीर

Janjwar Desk
18 Aug 2022 10:08 AM IST
Kashipur Latest News: मामूली कहासुनी पर महिला ने बच्चों के साथ खाया जहर, मां-बेटे की मौत, बच्ची की हालत गंभीर
x

Kashipur Latest News: मामूली कहासुनी पर महिला ने बच्चों के साथ खाया जहर, मां-बेटे की मौत, बच्ची की हालत गंभीर

Kashipur Latest News: पति से हुई कहासुनी के बाद एक महिला ने खुद जहर खाकर अपने दो मासूम बच्चों को भी जहर खिला दिया। जहर खाने के बाद महिला और उसके एक मासूम बेटे की तड़प-तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई जबकि मासूम बच्ची इस समय अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है।

Kashipur Latest News: पति से हुई कहासुनी के बाद एक महिला ने खुद जहर खाकर अपने दो मासूम बच्चों को भी जहर खिला दिया। जहर खाने के बाद महिला और उसके एक मासूम बेटे की तड़प-तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई जबकि मासूम बच्ची इस समय अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है।

घटना काशीपुर के गंगापुर गांव की है। जहां की निवासी कुसुम लता पत्नी राजा की अपने पति राजा से बुधवार को कहासुनी हो गई थी। कहासुनी के बाद पति राजा घर से बाहर चला गया। लेकिन कुसुम लता का गुस्सा शांत नहीं हुआ। आवेश में आकर कुसुम ने अपने दो मासूम बच्चों को जान से मारने की नियत से जहर देते हुए खुद भी जान देने के इरादे से जहर गटक लिया। जहर के प्रभाव से तीनों की हालत खराब हो गई तो हालत खराब होते देख परिजन उन्हें सरवर खेड़ा स्थित एक निजी चिकित्सालय में ले गए।

जहां से डॉक्टरों ने महिला कुसुमलता एवं उसके पुत्र लव की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जबकि बच्ची दीपिका (4 साल) को अस्पताल में भर्ती कर उसका उपचार शुरू कर दिया। यहां से परिजन कुसुमलता उसके पुत्र लव (2 वर्ष) को गिरीताल स्थित एक निजी चिकित्सालय में लेकर गए जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना की बाबत जो इनपुट प्राप्त हो रहा है उसके अनुसार कचनाल गाजी निवासी कुसुमलता (24) पुत्री चिन्ना सिंह का विवाह लगभग छह साल पहले दढियाल निवासी रामकिशोर से हुआ था। शादी के बाद यह लोग मानपुर में ही किराए के मकान में रहने लगे थे। इस दौरान रामकिशोर की मुलाकात राजा से हुई तथा दोनों में दोस्ती हो गई। राजा का रामकिशोर के घर आना-जाना शुरू हुआ तो इसी आने-जाने के दौरान राजा और कुसुम लता में प्रेम की पींगे बढ़ने लगी। प्रेम जब कुछ ज्यादा ही परवान चढ़ा तो दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खा ली। लगभग डेढ़ साल पहले राजा कुसुमलता को अपने साथ लेकर गंगापुर आ गया। इस मामले में रामकिशोर ने सूर्या चौकी में तहरीर देकर कार्यवाही करने की गुहार लगाई थी।

जिसके बाद ग्राम गंगापुर में पंचायत हुई। पंचायत में तय हुआ कि कुसुम लता अब राजा के साथ ही रहेगी। इसके बाद रामकिशोर के दोनों बच्चे लव और दीपिका भी कुसुम लता के साथ ही रहने लगे थे। दोनो से एक महीने पहले ही एक बच्चा भी हुआ जिसका नाम जतिन है। लेकिन डेढ़ साल के अंदर ही संग जीने मरने की कसमें खाने वाले राजा और कुसुम के सिर से मुहब्बत का भूत उतरने लगा। अब दोनों में आए दिन कलहबाजी होने लगी। इसी कलह के निपटारे के तौर पर कुसुम ने रामकिशोर से पैदा हुए दोनों बच्चों के साथ खुद भी जहर खा लिया।

छोटी सी कहासुनी में कुसुम लता द्वारा इतना बड़ा कदम उठाये जाने पर सुनने वालों के दिल कांप उठे हैं। अपने अच्छे खासे घर को छोड़कर जिसके प्यार में अंधी होकर कुसुम ने अपने पहले पति का घर छोड़कर जिस दूसरे के साथ रहना मंजूर किया, वहीं ऐसे हालात बने कि खुद ने तो अपने बेटे के साथ अपनी जीवनलीला समाप्त कर ही ली अपने बच्ची की भी जिंदगी को खतरे में डाल दिया। इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध