Pithoragarh News: इधर लोगों की जान सांसत में तो लोगों को सूझ रही है मस्ती, पिथौरागढ़ में स्कूल बंदी का फर्जी लैटर कर दिया वायरल, मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में पुलिस
Pithoragarh News, Pithoragarh Samachar। एक तरफ जहां बीते 48 घण्टे से मूसलाधार बारिश की वजह से उत्तराखंड के दुर्गम स्थानों पर रहने वाले लोगों की सांसे अटकी पड़ी हैं तो दूसरी तरफ कई असामाजिक तत्व इस आफत को इंजॉय करने में जुटे हुए हैं। ऐसे तत्व पुलिस के लिए तो परेशानी बने ही हैं, आम लोगों को भी गलत सूचना भेजकर उन्हें गुमराह कर रहे हैं। ऐसी ही एक भ्रामक सूचना पिथौरागढ़ जिले में कल सोमवार को स्कूल बंदी को लेकर फैला दी गई। जिससे जिले का पूरा प्रशासन परेशान हो गया।
बता दें कि उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए कुमाउं के कई जिलों में वहां का जिला प्रशासन सुरक्षा की दृष्टि से स्कूलों में अवकाश कर रहा है। मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के मद्देनजर प्रदेश के चम्पावत, अल्मोड़ा और नैनीताल जिलों के प्रशासन ने आज रविवार को आदेश जारी कर सोमवार को स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। लेकिन पिथौरागढ़ जिले में किसी असामाजिक तत्व ने पिथौरागढ़ जिले के डीएम की ओर से स्कूलों में अवकाश संबंधी फर्जी लैटर जारी कर दिया गया। फर्जी चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिससे पूरे जिले में असमंजस की स्थिति बन गई। फर्जी आदेश की पुष्टि के लिए तमाम अध्यापक स्कूल प्रबंधकों को फोन घनघनाने लगे तो तमाम अध्यापक शिक्षा अधिकारियों से पूछताछ में जुटे रहे। घंटों को अफरातफरी के बाद जांच के बाद इस वायरल लैटर के फर्जी होने की पुष्टि हुई।
बाद में पुलिस प्रशासन ने सोशल मीडिया पर इस फर्जी लैटर को शेयर करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहा आदेश फर्जी है। पुलिस फर्जी आदेश को वायरल करने वाले की तलाश में जुट गई है।