Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

कोरोना का कहर: देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 100 मौतें, 3967 नए मामले आए सामने

Manish Kumar
15 May 2020 10:04 AM IST
कोरोना का कहर: देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 100 मौतें, 3967 नए मामले आए सामने
x

कोरोना वायरस के देश में अब तक कुल 81970 सकारात्मक मामले हैं, जिनमें 51401 सक्रिय मामले हैं जिक 27920 लोग ठीक हो चुके हैं...

नई दिल्ली,जनज्वार। भारत में लॉकडाउन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घटों में देश में कोविड - 19 से 100 मौते हुई हैं. वहीं 3967 मामले सामने आए हैं.

कोरोना वायरस के देश में कुल सकारात्मक मामले अब 81970 पर हैं, जिनमें 51401 सक्रिय मामले हैं जिक 27920 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना वायरस से अब तक देश में 2649 मौतें हो चुकी हैं.



?s=20

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 27524 मामले सामने आए हैं. जबकि राज्य में 1019 मौते हो चुकी है. तमिलनाडु में अब तक 9674 मामले सामने आ चुके हैं , यहां अब तक 66 लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है.

यह भी पढ़ें - बिहार सरकार ने माना, प्रवासी मजदूरों के घर वापसी से राज्य में बढ़ा कोरोना

इससे पहले मंगलार को प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि लॉकडाउन का चौथा चरण, पूरी तरह नए रंग रूप और नियमों वाला होगा। राज्यों से हमें जो सुझाव मिल रहे हैं, उनके आधार पर लॉकडाउन 4 से जुड़ी जानकारी 18 मई से पहले दी जाएगी। इसी के साथ पीएम मोदी 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का भी ऐलान किया था.

Next Story

विविध