Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

जो जीवनभर लूटता रहा जल-जंगल-जमीन, कर्नाटक की भाजपा सरकार ने उसी को बना दिया वन मंत्री

Nirmal kant
14 Feb 2020 9:00 AM IST
जो जीवनभर लूटता रहा जल-जंगल-जमीन, कर्नाटक की भाजपा सरकार ने उसी को बना दिया वन मंत्री
x

कर्नाटक की येदियुरप्पा सरकार ने अवैध खनन, वन अपराध समेत 15 मामलों के आरोपी को सौंपा वन, पारिस्थितिकी और पर्यावरण विभाग, भरपूर बल्लारी से चार बार विधायक रह चुके आनंद सिंह..

जनज्वार। कर्नाटक की बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने अवैध खनन और वन अपराधों समेत 15 लंबित मामलों के आरोपी आनंद सिंह को नया वन एवं पर्यावरण मंत्री बना दिया है। भरपूर बल्लारी जिले से चार बार विधायक रह चुके आनंद सिंह के खिलाफ साल 2012 से ये आपराधिक मामले लंबित हैं। आनंद सिंह का खनन और परिवहन का कारोबार भी है।

नंद सिंह को पहले सोमवार को खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग का मंत्री बनाया गया। मुख्यमंत्री येदियुरप्पा से पोर्टफोलियो में बदलाव की मांग के बाद उन्हें वन, पारिस्थितिकी और पर्यावरण विभाग भी सौंप दिया गया। मुख्यमंत्री ने इस बात की अनदेखी करते हुए उन्हें वहीं विभाग सौंप दिया जिसमें वह कई लंबित मामलों में आरोपी हैं।

संबंधित खबर : विधानसभा में पोर्न देखने वाले भाजपा नेता को बनाया कर्नाटक का डिप्टी सीएम, पार्टी के अंदरखाने उठे विरोध के स्वर

ये मामले पिछली बीजेपी सरकार (2008-13) के कार्यकाल से जुड़े हैं। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक बीजेपी के सूत्रों ने बताया, विजयनगर से विधायक आनंद सिंह खाद्य एवं आपूर्ति विभाग मिलने से नाराज थे और ऊर्जा मंत्रालय की मांग कर रहे थे लेकिन उन्हें संतुष्ट करने के लिए वन एवं पर्यावरण विभाग का जिम्मा सौंपा गया।'

दें कि आनंद सिंह कांग्रेस के उन 14 विधायकों में शामिल थे जिन्होंने विधायकी से इस्तीफा देकर कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की कुमारस्वामी सरकार को गिराने में भूमिका निभाई थी। सिंह ने बाद में दिसंबर 2019 में बीजेपी के टिकट पर बेल्लारी के विजयनगर सीट से चुनाव जीता था। वह बेल्लारी के ही रहने वाले हैं।

संबंधित खबर : कावेरी कॉलिंग प्रोजेक्ट के नाम पर सदगुरू की संस्था ईशा फाउंडेशन कर रही करोड़ों का घोटाला, कर्नाटक हाईकोर्ट ने लगाई फटकार

सूत्रों ने बताया कि सिंह को तब वन एवं पर्यावरण विभाग दिया गया जब उनकी एक और मांग मानने से सीएम येदियुरप्पा ने इनकार कर दिया। सिंह ने बेल्लारी जिले को बांटकर दो जिले बनाने की मांग सीएम से की थी लेकिन मुख्यमंत्री ने इसे खारिज कर दिया। अब उन्हें संतुष्ट करने के लिए नया विभाग आवंटित किया है। सिंह को खनन माफिया कहा जाता रहा है। उन्होंने उप चुनाव में दिए गए हलफनामे में अपनी कुल संपत्ति 173 करोड़ रुपये बताई थी। उन पर सीबीआई केस भी चल रहा है, जो ट्रायल फेज में है।

बताया कि आनंद सिंह पूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी के साथ ही उस केस में आरोपी हैं, जिसमें अवैध उत्खनन के जरिए सरकारी खजाने को करीब 200 करोड़ रुपये की चपत लगाने के आरोप हैं। इन पर आपराधिक षडयंत्र, चोरी, आपराधिक तौर पर भरोसा तोड़ने, धोखाधड़ी और बेईमानी समेत आपराधिक फर्जीवाड़े के आरोप हैं। यह मामला बेंगलुरू की स्पेशल कोर्ट में चल रहा है और 26 फरवरी को सुनवाई होनी है।

Next Story

विविध