Begin typing your search above and press return to search.
सिक्योरिटी

विशाखापत्तनम गैस कांड के बाद ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा #VizagGasLeak, जनता बोली जालिम है 2020

Prema Negi
7 May 2020 9:37 AM GMT
विशाखापत्तनम गैस कांड के बाद ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा #VizagGasLeak, जनता बोली जालिम है 2020
x

ट्वीटर पर लोग बोले बहुत बुरा है साल 2020, अगले पल आयेगी कौन सी आपदा इसका नहीं पता, पहले ही कोरोना कम था क्या जो विशाखापत्तनम पर आयी ये नई विपदा जिसने छीन ली है कई लोगों की जान और हजारों हुए हैं प्रभावित...

जनज्वार। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्नम में एलजी पॉलिमर्स प्लांट से केमिकल गैस लीक होने के कारण अब तक एक दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि हजार से भी ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं। 3 से 5 किलोमीटर का इलाका इस गैस रिसाव से प्रभावित हुआ है। लोगों का कहना है कि यह हादसा भोपाल गैस त्रासदी की याद दिलाता है।

संबंधित खबर : आंध्र प्रदेश के एलजी के प्लांट में भीषण गैस त्रासदी, इंसानों-जानवरों की लगातार हो रही मौत, सैकड़ों अस्पताल में भर्ती

विशाखापत्तनम गैस कांड के बाद ट्वीटर पर #VizagGasLeak और #VizagGasTragedy ट्रेंड कर रहा है। लोग दुआ कर रहे हैं कि किसी भी तरह 2020 विदा हो जाये क्योंकि यह साल बहुत अपशकुनी है। एक तरफ कोरोना जैसी बीमारी से देश क्या पूरी दुनिया लॉकडाउन है, बड़े पैमाने पर लोगों की मौत हो रही है और ऐसे वक्त में विशाखापत्तनम के एलजी पॉलिमर्स प्लांट में गैस लीक होने से हजारों लोग प्रभावित होंगे।

Talented Indian Doctors ने ट्वीट किया है, 'एक बार फिर भारत में गैस रिसाव की त्रासदी सामने आयी है। यहां भी बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं, लोग परेशान हैं, उम्मीद करते हैं कि आसपास के लोग सुरक्षित रहेंगे।'

मारिया ट्वीट करती हैं, 'हे अल्लाह रहम कर, हम आपसे रहम की भीख मांगते हैं...'

संबंधित खबर— गैस लीक: विशाखापट्टनम की गलियों में दहशत में नजर आए लोग, 1984 भोपाल गैस त्रासदी की यादें हुईं ताजा

वि तेजा ने ट्वीट किया है,'#VizagGasLeak खबर से बुरी तरह परेशान हैं। इस साल हर आने वाला दिन कौन सी बुरी खबर लेकर आयेगा पता नहीं। मृतकों के परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना और उन घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना। मुझे आशा है कि आप सभी सुरक्षित रहेंगे।'

खिलाड़ी साइना नेहवाल ने ट्वीट किया है, 'बहुत दर्दनाक आपदा ... गैस रिसाव के कारण लोगों की मौत। सर्वशक्तिमान से प्रार्थना करो। प्रभावित परिवारों को इस दुख को सहने की हिम्मत दे।'

टीवी अभिनेत्री रश्मि देसाई ने ट्वीट किया है, 'क्या हो रहा है इस वर्ष, दोस्तों कृपया सुरक्षित और सतर्क रहें और आपातकालीन नंबरों को अपने पास रखें। #VizagGasLeak #PrayForVizag settle आशा है कि चीजें जल्द ही सुलझ जाएंगी...'



?s=20

मेहदी हुसैन ने ट्वीट किया है, 'ओह गोड, ये 2020 में क्या क्या देखने को मिलेगा। विशाखापत्तनम में गैस लीक होने से लगभग 4 किलोमीटर के दायरे में हजार से ज्यादा लोग बीमार हुए हैं और 8 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।'



?s=20

श्रीकरन रेड्डी ट्वीट करते हैं, 'मुसीबत का नाम बन गया है 2020।'



?s=20

सोशल मीडिया पर दुआ कर रहे हैं कि 2020 जल्दी से गुजर जाये और इसके साथ तमाम दुख—तकलीफें भी और अगला साल सुकून लेकर आये पूरी दुनियाभर के लोगों के लिए।

Next Story

विविध