Begin typing your search above and press return to search.
शिक्षा

JNU में छात्रों और शिक्षकों पर हुए हमले के बाद ट्विटर पर ट्रेंड बना 'अखिल भारतीय गुंडा परिषद'

Nirmal kant
6 Jan 2020 11:37 AM IST
JNU में छात्रों और शिक्षकों पर हुए हमले के बाद ट्विटर पर ट्रेंड बना अखिल भारतीय गुंडा परिषद
x

जेएनयू में हमले के बाद ट्विटर ट्रेंड बना अखिल भारतीय गुंडा परिषद, ट्विटर यूजर्स ने सरकार को बनाया निशाना, रविवार देर रात हुए हमले में जेएनयू के 30-35 छात्र और शिक्षक घायल...

जनज्वार। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में रविवार की देर रात नकाबपोश बदमाश घुस गए और छात्रों और शिक्षकों पर हमला बोल दिया। इस हमले जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आईशी घोष गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि 30-35 अन्य छात्र भी घायल हो गए। वहीं इस घटना के बाद माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भी हंगामा मचा हुआ है। ट्विटर पर अखिल_भारतीय_गुंडा_परिषद_ट्रेंड कर रहा है।

वाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में रविवार की देर रात नकाबपोश बदमाश घुस गए और छात्रों और शिक्षकों पर हमला बोल दिया। इस हमले जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आईशी घोष गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि 30-35 अन्य छात्र भी घायल हो गए।

संबंधित खबर : जेएनयू हिंसा के विरोध में आज देशभर में व्यापक विरोध-प्रदर्शन, दर्जनों छात्रों को नकाबपोशों ने बुरी तरह से पीटा था

सामाजिक कार्यकर्ता और लेखक हंसराज मीणा ने ट्वीट कर सवाल किया कि कितनों लोगों को गिरफ्तार किया गया है? क्या दिल्ली पुलिस जवाब देगी ? या इस क्रूर हमले के बाद भी बॉस ने चुप रहने का इशारा किया है।

क अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'गृहमंत्री अमित शाह जी को अपनी गुंडा परिषद के द्वारा किये गए कल रात जेएनयू छात्रों पर आंतकवादी हमले पर तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। वरना अपनी पार्टी की डिक्शनरी में से नैतिकता, सुचिता जैसे शब्दों को हटा देना चाहिए। यह गुंडे सारा खेल आपकी शह पर करते है।'

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने घटना को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि तस्वीरों को देखा, जेएनयू में क्या हो रहा है। हिंसा की निंदा करता हूं। यह पूरी तरह से विश्वविद्यालयों की संस्कृति और परंपरा के खिलाफ है।

संबंधित खबर : योगेंद्र यादव के साथ पुलिस और मीडिया की मौजूदगी में ABVP ने की मारपीट

हीं विदेश मंत्री जयशंकर के ट्वीट को रिट्वीट करते वरिष्ठ पत्रकार प्रो. दिलीप मंडल ने सवाल किया कि आप जब कैबिनेट मीटिंग में बैठते हैं तो आपकी कुर्सी गृहमंत्री अमित शाह के पास लगती है। उनसे पूछिए कि इतनी अराजकता देश में क्यों है। अखिल भारतीय गुंडा परिषद को इतनी छूट कैसे मिल गई?

कांग्रेस नेता देवाशीष जकारिया ने इस हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'भाजपा के लोग पूरी तरह फ्रस्ट्रेशन में चले गए है, अखिल भारतीय गुंडा परिषद।'

.

Next Story

विविध