Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

अखिलेश यादव ने कहा डॉक्टर से 'तुम RSS-BJP के हो सकते हो, बाहर भाग जाओ'

Prema Negi
14 Jan 2020 8:01 AM GMT
अखिलेश यादव ने कहा डॉक्टर से तुम RSS-BJP के हो सकते हो, बाहर भाग जाओ
x

सपा ने कन्नौज बस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 20 लाख रुपए मुआवजा देना का ऐलान किया है, जबकि हादसे के बाद राज्य की योगी सरकार ने 2—2 लाख का मुआवजा...

जनज्वार। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का अस्पताल में मरीजों के परिजनों से मिलते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बीच में बोलते डॉक्टर को डपटते हुए वह बोल रहे हैं, 'आप आरएसएस से हो सकते हैं, भाजपा से हो सकते हैं. आपको बताने की जरूरत नहीं है कि वे क्या कह रहे हैं।'

गौरतलब है कि कन्नौज में एक प्राइवेट बस में आग लगने से में 2 दर्जन लोगों की मौत हो गयी थी और गंभीर रूप से झुलसे लगभग 2 दर्जन लोग अस्पताल में भर्ती हैं। इन्हीं से मिलने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अस्पताल पहुंचे थे, जहां वो पीड़ितों के परिजनों से बात कर रहे थे।

संबंधित खबर : छिबरामऊ के भीषण हादसे में अब तक 23 की मौत और 2 दर्जन से ज्यादा गंभीर, अखिलेश बोले हादसे का कारण योगी सरकार

न्यूज एजेंसी एएनआई के वीडियो में बातचीत के दौरान ही जब ड्यूटी पर तैनात एक डॉक्टर डीएस मिश्रा भाजपा सरकार का पक्ष लेता है तो अखिलेश यादव भड़क जाते हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अखिलेश यादव बस हादसे में झुलसे हुए पीड़ितों के परिजनों से बात कर रहे हैं और तभी डॉक्टर उनकी बातचीत में दखल दे रहे हैं।



सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि अखिलेश यादव सरकारी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर डीएस मिश्रा से कहते हैं, 'तुम मत बोलो। तुम सरकारी आदमी हो। हम जानते हैं क्या होती है सरकार। इसलिए मत बोलो क्योंकि तुम सरकार के आदमी हो। तुम सरकार का पक्ष नहीं ले सकते। तुम आरएसएस के हो सकते हो, भाजपा के हो सकते हो। तुम मुझे ये नहीं समझा सकते कि वे क्या कह रहे हैं। दूर हो जाओ, भाग जाओ। बाहर भाग जाओ।'

स मसले पर संबंधित डॉक्टर डीएस मिश्रा जोकि इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर हैं, अपनी सफाई में कहते हैं, 'जब अखिलेश आये तो मैं वहां मौजूद था और मैं मरीजों का इलाज कर रहा था। रोगियों में से एक ने कहा कि उसे मुआवजे का चेक नहीं मिला है, मैंने स्पष्ट करने की कोशिश की कि चेक दिया गया था। इस पर पूर्व सीएम अखिलेश जी नाराज हो गए और मुझे कमरे से बाहर जाने के लिए कहा।'

खिलेश यादव की पार्टी समाजवादी पार्टी ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 20 लाख रुपए मुआवजा देना का ऐलान किया है, जबकि हादसे के बाद राज्य की योगी सरकार ने मात्र 2—2 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की थी।

Next Story

विविध