- Home
- /
- अंधविश्वास
- /
- क्या रामदेव पतंजलि को...
क्या रामदेव पतंजलि को उबारने के लिए कर रहे कोरोना वायरस के नाम पर इलाज के फर्जी दावे ?
(बाबा रामदेव के बयानों से घिरे पतंजलि ने पूछे 25 सवाल)
बाबा रामदेव ने कहा कि कोरोना वायरस से चीन के जिन लोगों में संक्रमण होने की संभावना है या जो संक्रमित लोग हैं, उनकी जीवन रक्षा के लिए पतंजलि योगपीठ सहयोग करने के लिए तैयार है...
जनज्वार। कोरोना वायरस से दुनियाभर में तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं। इसका असर दुनिया के 20 से ज्यादा देशों तक देखने को मिल रहा है। इससे निपटने के लिए चीन के 11 प्रांतों में बंदी है। इस चुनौती से निपटने के लिए वैज्ञानिकों में दवाईयां विकसित करने रेस चल रही है। वहीं पतंजलि योगपीठ के संस्थापक बाबा रामदेव ने अजीबोगरीब दावा किया है। रामदेव का कहना है कि प्रणायाम करने से कोरोना वायरस का इलाज किया जा सकता है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बाबा रामदेव ने खुद इस वीडियो को रिट्वीट किया है।
बाबा रामदेव ने एक ट्वीट में यह भी लिखा है कि कोरोना वायरस से चीन के जिन लोगों में संक्रमण होने की संभावना है या जो संक्रमित लोग हैं, उनकी जीवन रक्षा केलिए पतंजलि योगपीठ सहयोग करने के लिए तैयार है। चीन को हम यह गिलोय, तुलसी आदि आयुर्वेदिक औषधियां उपलब्ध कराने के लिए तत्पर हैं।
संबंधित खबर : कोरोना वायरस की अफवाह से केरल का पर्यटन उद्योग हुआ चौपट तो दिल्ली का गांधी मार्केट पड़ा ठंडा
ऐसे में सवाल यह उठने लग गए हैं कि बाबा रामदेव कहीं अपनी कंपनी पतंजलि के कारोबार को देखते हुए तो ऐसा बयान नहीं दे रहे हैं। अमेरिकी समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक पंतजलि का कारोबार इस समय काफी मुश्किलों में है। रामदेव ने वर्ष 2018-19 में ब्रिकी को लकेकर 20 हजार करोड़ रुपए तक का लक्ष्य रखा था। वहीं बीते साल में कंपनी की ब्रिकी उल्टा 10 प्रतिशत तक कम रह गई है।
संबंधित खबर : कोरोनावायरस की वजह से भारतीय व्यापार पर भारी संकट, बिना कागजी कार्रवाई चीन से व्यापार की कोशिश
बता दें कि बाबा रामदेव पहले ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जिन्होंने कोरोना वायरस को लेकर इस तरह का फर्जी दावा किया हो। इससे पहले असम में भाजपा की विधायक सुमन हरिप्रिया ने गायब के गोबर और गोमूत्र को फायदेमंद कहा था और कोरोनावायरस जैसी बीमारी से निपटने के लिए उन्होंने गोमूत्र और गोबर को मददगार बताया था। हरिप्रिया ने यह बात राज्य की विधानसभा में बजट सत्र के दौरान बांग्लादेश से मवेशियों की लगातार तस्करी के मामले पर चर्चा करते हुए कही थी।