Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष अशोक कौल बोले, 1990 के जैसे हालात बनाना चाहते हैं दूसरी पार्टियों के नेता

Nirmal kant
24 Jan 2020 12:09 PM GMT
जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष अशोक कौल बोले, 1990 के जैसे हालात बनाना चाहते हैं दूसरी पार्टियों के नेता
x

जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष अशोक कौल बोले, कश्मीर में शांति बिगाड़ना चाहते थे दूसरी पार्टियो के नेता, इसलिए नहीं दी यहां आने की इजाजत...

श्रीनगर से फैजान मीर की रिपोर्ट

जनज्वार। जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष अशोक कौल ने कहा कि कुछ राजनेता अभी भी नजरबंद हैं और उनमें से ज्यादातर को रिहा नहीं किया गया है। हमने दूसरी पार्टी के अन्य नेताओं को जम्मू-कश्मीर की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी, क्योंकि वे यहां स्थिति को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। अशोक कौल ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि 1990 और 2014-19 तक जो माहौल रहा राजनेता वैसा ही माहौल बनाना चाहते हैं। यही उनका मकसद है।

कौल के राजनीतिक गतिविधि वाले बयान को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि राजनीतिक गतिविधि तो यहां हर एक को शुरू करनी चाहिए। हर राजनीतिक सोच रखने वाले आदमी को करनी चाहिए। इसीलिए हमने सबको कहा था कि आप हमारे साथ भारतीय जनता पार्टी में आ जाइए। भाजपा यहां राजनीतिक गतिविधि कर रही है। आप हमारे साथ आगे बढ़िए। यही हमारा मकसद था। हमने सबको कहा था कि हम काम कर रहे हैं, आप भी आइए और हमारे साथ हाथ बढ़ाइए ताकि लोगों के मसले हल हो जाएं।

कहा कि हम जब यहां लोगों के बीच में जाते हैं तो कोशिश करते हैं कि लोगों के जो मसले हैं उनको हल करें। ये जो बाहर के लोग आना चाहते हैं वो तो यहां हालात को खराब करने के लिए आना चाहते हैं। बहुत बड़ा फर्क है। वो भी राजनेता हैं, लेकिन उनका तो यही मकसद है कि 1990 और 2014 से 2019 के बीच जिस तरह के हालात बनाए, हम वो हालात फिर कैसे बनाएं। वो उसी में लगे हुए हैं। इसीलिए उनको रोका जाता है। अगर वो यहां आकर लोगों की समस्याएं, दुख दर्द, मुश्किलात को दूर करेंगे तो उनको क्यों नहीं आना चाहिए।

संबंधित खबर : जेएनयू के छात्र का दावा, अगर कश्मीर का छात्र पहली मंजिल से नहीं कूदता तो उसे मार डालती भीड़

शोक कौल ने आगे कहा, 'हमारा कोई भविष्य नहीं है। हम तो ये चाहते हैं कि पिछले 40 साल से यहां के लोगों ने जो जुल्म सहा है वो सब राजनेताओं की वजह से सहा है। उसमें उनको राहत मिले। हम सेवा भाव से इस काम को कर रहे हैं। हम उनसे अपेक्षा नहीं करते हैं कि इसके बदले में वह हमें कुछ पद दें। हमने लोगों की सेवा की और लोगों को लगा कि भारतीय जनता पार्टी ठीक है। लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को ऊंचे पदों तक पहुंचाया।

आगे कहते हैं, 'यहां राजनीतिक गतिविधि शुरू हो जाए। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि सेकंड फ्रंट बने या थर्ड फ्रंट बने या राजनीतिक पार्टियां बनाएं। हम भी उनके साथ हाथ में हाथ मिलाकर जम्मू-कश्मीर की समस्याओं का समाधान करने के लिए आगे बढ़ें। ये उनके ऊपर निर्भर करता है कि वो हमारे साथ कैसे ताल्लुक रखते हैं।

संबंधित खबर : जम्मू-कश्मीर बोर्ड ने जारी किए कश्मीर डिवीजन 12वीं के नतीजे, लड़कियों ने मारी बाजी

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कौल ने संवाददाताओं को बताया कि कुछ राजनेता अभी भी नजरबंद हैं और उनमें से ज्यादातर को रिहा नहीं किया गया है और हमने दूसरी पार्टी के नेताओं को जम्मू-कश्मीर की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी है क्योंकि वे यहां स्थिति को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

Next Story

विविध