Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

फूलका ने दिया इस्तीफा कि ठीक से लड़ सकें दंगा ​पीड़ितों का केस

Janjwar Team
11 July 2017 6:56 PM GMT
फूलका ने दिया इस्तीफा कि ठीक से लड़ सकें दंगा ​पीड़ितों का केस
x

दिल्ली बार काऊंसिल ने फूलका के पद को आफिस ऑफ प्रॉफिट बता कर लगा दी थी 84 के सिख दंगों का केस लड़ने की रोक

पंजाब। आम आदमी पार्टी के नेता और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एचएस फूलका ने पंजाब विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है।

पंजाब विधानसभा के स्पीकर को फूलका ने अपना इस्तीफा सौप दिया। फूलका ने अपनी जगह विधायक सुखपाल खैरा, अमन अरोरा, और कंवर संधू को नेता विपक्ष बनाने का सुझाव हाई कमान को भेज दिया है।

वही आप की महिला विधायक बलजिंदर कौर का नाम भी नेता प्रतिपक्ष के लिए चल रहा है।

दरअसल, दिल्ली बार कौंसिल ने सीनियर वकील एच एस फूलका के नेता प्रतिपक्ष के पद को ऑफिस ऑफ प्रॉफिट का पद करार देते हुए 84 के दंगों के केस लड़ने पर उन पर रोक लगा दी थी। इस्तीफा देते हुए फूलका ने कहा कि वो 84 के दंगों से जुड़े केस लड़ना नहीं छोड़ सकते हैं।

बता दे कि फूलका अक्सर अजब—गजब फैसले लेकर पार्टी को चौका देते हैं। इससे पहले फूलका ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देकर सबको चौका दिया था।

Janjwar Team

Janjwar Team

    Next Story

    विविध