'भारत बंद' LIVE : प्रमोशन में आरक्षण को लेकर देश के कई राज्यों में जबरदस्त असर
प्रमोशन में आरक्षण को लेकर पंजाब, राजस्थान, बिहार और उत्तर प्रदेश में भारत बंद का व्यापक असर, कई राज्यों भीम आर्मी के बैनर तले सड़कों पर उतरे लोग...
जनज्वार ब्यूरो। प्रमोशन में आरक्षण को लेकर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद की कॉल पर बुलाए गए भारत बंद का पंजाब के कई जिलों में भी असर देखने को मिल रहा है। प्रदर्शनकारियों ने अमृतसर में रेलवे ट्रैक जाम कर दिया है। होशियारपुर से जालंधर की ओर जाने वाले वाहनों की आवाजाही भी ठप हो गई है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को भी हटाया जाए।
पंजाब में जालंधर और होशियारपुर में जाम की वजह से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को क्योंकि बंद की जानकारी नहीं थी, इसलिए वह घरों से निकल गए लेकिन जब जाम में फंसे हुए हैं। दूसरी ओर हरियाणा में बंद अभी तक माहौल शांत बना हुआ है। अड्डों व रेलवे स्टेशन पर एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है। हाइवे पर भी पुलिस गश्त कर ही है।
संबंधित खबर : यूपी के सोनभद्र में सरकारी स्कूल का रखा गया जातिसूचक नाम, भीम आर्मी ने दी चेतावनी
भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर का आरक्षण को लेकर भारत बंद का प्रोटेस्ट दिल्ली में चांद बाग से राजघाट के लिए जाएगा, उसकी परमिशन नहीं ली गई है। पुलिस का कहना है कि इन्हें राजघाट तक नहीं जाने दिया जाएगा। चांद बाग में ही रोका जाएगा। वहीं विरोध होने पर पुलिस हिरासत में लेगी।
यूपी में बंद को देखते हुए हाईअलर्ट
यूपी में बंद को देखते हुए हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है। एहतियात के तौर पर मेरठ के कमिश्नरी पार्क से पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। आंबेडकर चौक पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। एसएसपी अजय साहनी ने सभी थानेदारों को निर्देश दिए और कहा कि यदि किसी भी क्षेत्र में भीड़ सड़क पर उतरी तो थानेदार निलंबित किए जाएंगे। सीओ भी जिम्मेदार होंगे। सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस फोर्स तैनात है। रविवार सुबह पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला।
भारत बंद का असर बिहार के कई जिलों में दिखना शुरू हो गया है। दरभंगा में भाकपा (माले) के कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोक दी है वहीं बेगूसराय में भी असर देखने को मिल रहा है। बता दें कि बिहार में बंद का राजद, भाकपा (माले) समेत कई विपक्षी पार्टियों ने समर्थन किया है।
अलीगढ़ में हालात काबू से बाहर
दोपहर प्रदर्शनस्थल पर करीब 8000 लोग जुट गए। महिलाओं, बच्चों और पुरुषों की टोलियां नारेबाजी करते हुए क्षेत्र में घूम रही हैं। पुलिस मौके पर पहुंच गयी है। लेकिन अभी प्रदर्शनकारियों को हटाने की दिशा में कुछ नहीं किया।
इधर दूसरी ओर हरियाणा के करनाल में प्रदर्शनकारियों ने लघु सचिवालय के सामने जबरदस्त प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी हाइवे की ओर न जाने पाए, इसे लेकर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं। हाइवे की आेर जाने वाली सड़कों को बंद कर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
'मैं सभी राजनीतिक पार्टियों से अपील करता हूं कि 23 फरवरी के भारत बंद में सहयोग करें। जय भीम। मेरी पूरे बहुजन समाज से अपील है कि नाइंसाफी के खिलाफ आवाज उठाना हमारा मौलिक अधिकार है इसलिए शांतिपूर्ण ढंग से भारत बंद करवाएं। किसी भी अप्रिय घटना से बचें। भाजपा के लोग आपको उकसाने की कोशिश करेंगे किसी भी प्रकार के उकसावे में न आएं।'
- चंद्रशेखर आजाद
भीम आर्मी के नेता चंद्र शेखर आज़ाद ने आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ 13 फरवरी को भारत बंद (राष्ट्रव्यापी बंद) का आह्वान किया था। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया था कि राज्य नियुक्तियों में आरक्षण प्रदान करने के लिए बाध्य नहीं हैं और पदोन्नति में आरक्षण कोटा का दावा करना मौलिक अधिकार नहीं है। इस पर विरोध जताने के लिए ही भीम आर्मी ने भारत बंद का ऐलान किया था। ऐलान को कई विपक्षी दलों ने भी अपना समर्थन दिया था।
संबंधित खबर : आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भीम आर्मी ने जताई असहमति, भारत बंद का किया आह्वान
वहीं माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्वीटर पर भी भारत बंद नंबर एक पर ट्रेंड कर रहा है। भारत बंद के हैशटैग के साथ लोग अपने-अपने इलाकों से तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं। ट्वीटर पर एक यूजर ने राजस्थान से तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, 'राजस्थान से #BharatBandh में बहुजन समाज की महिलाओं की बड़ी भागीदारी अपने हक़ और अधिकारों के प्रति जागरूकता को दर्शाती है।'
राजस्थान से #BharatBandh में बहुजन समाज की महिलाओं की बड़ी भागीदारी अपने हक़ और अधिकारों के प्रति जागरूकता को दर्शाती है।#23फरवरी_भारत_बंद@dhenwal_anil @BhimArmyChief @Kush_voice pic.twitter.com/3VVGYL6tVz
— Khyali (@real_khyali) February 23, 2020
रिहाई मंच के राजीव यादव ने तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, '#BharatBandh डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर में सीएए-एनआरसी-एनपीआर के खिलाफ आरक्षण व संविधान बचाने के लिए भारत बन्दी का व्यापक असर, दुकानें और काम-काज पूर्ण रूप से बंद।'
#BharatBandh डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर में सीएए-एनआरसी-एनपीआर के खिलाफ आरक्षण व संविधान बचाने के लिए भारत बन्दी का व्यापक असर, दुकानें और काम-काज पूर्ण रूप से बंद pic.twitter.com/X0jQyIJQun
— Rajeev Yadav (@Rajivrihaimanch) February 23, 2020
फैजान अंजुम नाम के एक ट्वीटर यूजर ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'हाँ, हम भारत बंद का समर्थन करते हैं। जब जब देश में संविधान पर उंगली उठेगी तब तब भारत बंद होगा। संविधान बचाओ, देश बचाओ।'
Yes,
We support bharat band .....
Jab jab desh mai Constitution par ungli uttige tab tab bharat band hoga .....
Save constitution
Save Country
Save India
Jai bheem jai meem#23फरवरी_भारत_बंद pic.twitter.com/6JGNc3zNDj
— MR.FAIZAN_ANJUM🇮🇳 (@MrFaizanraj1) February 22, 2020
दलित कांग्रेस की ओर से भी भारत बंद के समर्थन में ट्वीट किया गया है। ट्वीट में दलित कांग्रेस ने लिखा, 'केन्द्र की भाजपा सरकार एवं सुप्रीम कोर्ट ने मिलकर पदोन्नति में आरक्षण को समाप्त करने और आरक्षण को मौलिक अधिकार मानने से किए इनकार के विरोध में 23 फरवरी को दिए गए भारत बंद को हमारा समर्थन है। जय भीम !! जय संविधान !!'
केन्द्र की BJP सरकार एवं सुप्रीम कोर्ट ने मिलकर पदोन्नति में आरक्षण को समाप्त करने और आरक्षण को मौलिक अधिकार मानने से किए इनकार के विरोध में 23 फरवरी को दिए गए भारत बंद को हमारा समर्थन है।
जय भीम !! जय संविधान !! 🇮🇳 #23फरवरी_भारत_बंद pic.twitter.com/XJeqRGG8Zm
— Dalit Congress (@INCSCDept) February 22, 2020