Begin typing your search above and press return to search.
दुनिया

ट्रंप की धमकी के बाद पीएम मोदी ने किया सरेंडर, लोग बोले- 5.6 इंच साबित हुआ 56 इंच का सीना

Janjwar Team
7 April 2020 2:37 PM GMT
ट्रंप की धमकी के बाद पीएम मोदी ने किया सरेंडर, लोग बोले- 5.6 इंच साबित हुआ 56 इंच का सीना
x

अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को चेतावनी दी और कहा है कि भारत को प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ सकता है, अगर उसने दवा (हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन) के निर्यात पर प्रतिबंध वापस नहीं लिया, जिसके बाद प्रतिबंध को आंशिक रूप से हटा लिया गया...

जनज्वार। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से रिटेलिएट की चेतावनी के बाद भारत ने मलेरिया रोधी दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के सीमित निर्यात को अनुमति दे दी है। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि यदि भारत अमेरिका को दवा की आपूर्ति नहीं करता है तो इस पर कार्रवाई की जा सकती है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में मलेरिया रोधी दवा को एक हथियार बता रहे हैं।

मेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को चेतावनी दी है और कहा है कि भारत को प्रतिशोध का सामना करना पड़ सकता है, अगर उसने दवा के निर्यात पर प्रतिबंध वापस नहीं लिया, जिसके बाद प्रतिबंध को आंशिक रूप से हटा लिया गया।

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा, यह फैसला किया गया है कि भारत पहले अपने सभी पड़ोसी देशों को पेरासिटामोल और एचसीक्यू को लाइसेंस देगा जो हमारी क्षमताओं पर निर्भर हैं।

संबंधित खबर : ट्रंप उतरे कोरोना के बाजार में, जर्मनी की फर्म से कोविड 19 का टीका खरीदने की खबरें

स घटना को भारतीय कूटनीति के लिए एक बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि अमेरिका की धमकी के खिलाफ खड़े होने के बजाय भारत सरकार उन्हें वह दवा भेजना शुरु कर दिया है जो वे चाहते हैं। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इसी भारत सरकार ने डोनाल्ड ट्रंप के दौरे के दौरान सौ करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च किए थे और उनके लिए नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम आयोजित किया था। इस समय जब देश के कई शहरों में दवा की भारी कमी है, पीएम मोदी ने इस तरह की मांगों के लिए ट्रंप प्रशासन को पूरी सौगात दी है।

राष्ट्रपति ट्रंप ने क्या कहा

ट्रंप ने ब्रीफिंग के दौरान व्हाइट हाउस में कहा कि भारत अमेरिका की अच्छी बातचीत चल रही है और मुझे ऐसा कोई कारण नहीं दिखता कि भारत अमेरिका के दवा के ऑर्डर पर रोक जारी रखेगा। उन्होंने कहा, 'मैंने रविवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और मैंने कहा था कि अगर आप हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की आपूर्ति को मंजूरी देते हैं तो हम आपके इस कदम की सराहना करेंगे। यदि वह दवा की आपूर्ति की अनुमति नहीं देते हैं तो भी ठीक है, लेकिन हां, वे हमसे भी इसी तरह की प्रतिक्रिया की उम्मीद रखें।'

विपक्षी नेताओं ने क्या कहा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ने अपने ट्वीटर से लिखा, 'वैश्विक मामलों में दशकों के अपने अनुभव में मैंने किसी राष्ट्राध्यक्ष या सरकार को दूसरे देश की सरकार को इस तरह खुलेआम धमकी देते हुए नहीं सुना। मिस्टर राष्ट्रपति? भारत में जो हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वाइन बनती है वो 'हमारी घरेलू आपूर्ति' के लिए है। यह आपके लिए आपूर्ति का विषय तब बनेगा जब भारत इस दवा को आपको बेचने का फैसला करता है।'

म आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- 'सुनिए ट्रम्प को खुद कह रहे हैं 'अमेरिका के पास 29 मिलियन hydroxychloroquine Dose' स्टॉक में है, तो क्या भारत को धमका कर अमेरिका अपना दवा गोदाम भरना चाहता है? जब भारत स्वयं संकट में है तो मोदी जी अमेरिका का दवा गोदाम भरने में जुटे है।

हीं अब सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर, फेसबुक आदि पर भी इस घटना की खूब चर्चा हो रही है। ट्वीटर पर 'डोनाल्ड ट्रंप', रिटेलिएशन, डरपोक मोदी, अनरेस्ट्रीक्टेड एक्सेस टू यूएसए, फार्मा ट्रेंड कर रहे हैं। यूजर्स मोदी सरकार की आलोचना कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के डिजिटल मार्केटिंग स्ट्रेटेजिस्ट विवेक गुप्ता ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से कुछ समाचारों के स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा और लिखा, ये चार फोटो में 56 इंच का सीना दिख जाएगा।

भीम आर्मी के स्पोक्सपर्सन कुश अंबेडकरवादी ने पीएम मोदी और उनके समर्थकों पर निशाना साधते हुए अपने ट्वीटर से लिखा, 'मैं देश के 56 इंच धारी को डरपोक कहने के पक्ष में नही हूँ इसलिए इसपर ट्वीट न करें। आखिर भक्तों का भी लिहाज करें उन पर क्या बीत रही होगी जबसे उनके चच्चा ट्रम्प ने उनके पप्पा मोदी जी की बेइज्जती खराब की है। लेकिन आप मेरी बात थोड़ी ना मानोगे, तो लगे रहो। डरपोक मोदी।'

संबंधित खबर : कोरोना- कश्मीरी डॉक्टरों को सरकार की धमकी, अगर ‘मीडिया’ को कुछ भी बताया तो करेंगे ‘सख्त’ कार्रवाई

क अन्य ट्वीटर यूजर समीर ने अपने ट्वीट में पीएम मोदी के पुराने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'जो कल तक अपने आपको 56 इंच कहता था वो वास्तव में आज केवल 5.6 इंच साबित हुआ।'

कांग्रेस की सोशल मीडिया की नेशनल कन्वेंनर रुचिरा चतुर्वेदी ने अपने ट्वीटर हैंडल से लिखा, लगता है '56 इंच" को किसी ने लाल आंख दिखा दी। डरपोक_मोदी'

Next Story

विविध