क्वारंटीन किए गए लोगों पर लिखी खबर तो 12 लोगों के समूह ने पत्रकार पर किया हमला
महाराष्ट्र में पत्रकार की पिटाई, क्वारंटीन किए गए लोगों पर लिखी थी खबर, 12 लोगों के समूह ने घर में घुसकर की पिटाई..
जनज्वार। महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक 35 वर्षीय पत्रकार पर इसलिए हमला कर दिया गया क्योंकि उसने क्वारंटीन में रह रहे कुछ परिवारों के बारे में एक खबर प्रकाशित की थी।
'द हिंदू' की रिपोर्ट के मुताबिक सोनई पुलिस थाने के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले में नयासे के पास पनेगांव में बुधवार को बालासाहेब नवगिरे (35) पर 12 लोगों के एक समूह ने हमला किया। हमला करने वाले लोगों में ज्यादातर महिलाएं शामिल थीं।
संबंधित खबर : महाराष्ट्रः चोरी के शक में भीड़ ने 3 लोगों को पीट-पीट कर मार डाला
लगभग 12 लोगों का एक समूह बुधवार को नवगिरे के घर पहुंचा और उनकी पिटाई की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमला करने, दंगा करने के साथ पृथक-वास में रहने संबंधी नियम का उल्लंघन करने के लिए इन लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया गया है। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।