Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

चुनावी हलफनामे में ज्योतिरादित्य ने बताई अपनी संपत्ति, सालाना है इतनी इनकम

Ragib Asim
16 March 2020 5:36 AM GMT
चुनावी हलफनामे में ज्योतिरादित्य ने बताई अपनी संपत्ति, सालाना है इतनी इनकम
x

ज्योतिरादित्य की कमाई हर साल बढ रही है, ग्वालियर के सिंधिया राजघराने के महाराज हाल ही में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आये हैं।

जनज्वार। एमपी से बीजेपी राज्यसभा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया को विरासत में अरबों की संपत्ति मिली है, उनके पास बैंक में भी करोड़ों रुपये की नकदी जमा है, लेकिन उनकी जेब में सिर्फ 25 हजार रुपये ही हैं, जी हां, पिछले साल गुना लोकसभा सीट से चुनावी ताल ठोंकने वाले और अब राज्यसभा चुनाव के दौरान दिये गये हलफनामे से पता चलता है कि उनकी संपत्ति और सलाना कमाई में पिछले 11 महीने में इजाफा हुआ है।

हर साल बढ रही कमाई

ज्योतिरादित्य की कमाई हर साल बढ रही है, ग्वालियर के सिंधिया राजघराने के महाराज हाल ही में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आये हैं, राज्यसभा नामांकन के साथ भरे गये हलफनामे के मुताबिक सिंधिया की सलाना कमाई 1,57,48,100 रुपये है, इसके साथ ही उन्होने पत्नी प्रियदर्शिनी की कमाई 4.75 लाख रुपये सलाना तथा बेटे महानआर्यमन सिंधिया की इनकम दो लाख से ज्यादा बताई है, लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होने अपनी इनकम 1,51,56,720 रुपये बताई थी।

संबंधित खबर : स्पा से मन उबा तो अब वृंदावन घूमना चाहते हैं मध्यप्रदेश के भाजपा विधायक

कुल संपत्ति

सिंधिया की कुल अचल संपत्ति 3,59,31,900 रुपये की है, लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान उन्होने अपनी चल संपत्ति 3,33,39,827 रुपये बताई थी, इसके साथ ही उन्होने अपनी पैतृक संपत्ति 45.24 करोड़ रुपये बतायी है, सिंधिया के पास कुल पैतृक अचल संपत्ति 2.97 अरब रुपये की है, साथ ही 1.81 अरब रुपये की कृषि योग्य जमीन है

बैंक में जमा

सिधिया ने अपने हलफनामे में बताया है कि उनके नाम अलग-अलग बैंकों में 30228252.13 रुपये जमा है, जबकि पत्नी प्रियदर्शनी के नाम 662492.50 रुपये हैं, बेटे महानआर्यमन के नाम 1214622 रुपये और बेटी अनन्या के नाम 229114 रुपये जमा है, इसके साथ ही उनके पास 12.67 करोड़ रुपये का सोना और करीब 16.34 करोड़ की चांदी है, ये सोना-चांदी भी उन्हें विरासत में मिली है, सिंधिया के नाम मुंबई के समुद्र महल में दो फ्लैट हैं, जिसकी कीमत उन्होने 31 करोड़ रुपये बतायी है।

संबंधित खबर : जिन विधायकों को भाजपा ने रखा है छुपाकर गुड़गांव में, उनके पास नहीं है जरूरत का सामान

अचल संपत्ति

गर अचल संपत्ति की बात करें, तो सिंधिया का ग्वालियर स्थित आलीशान जय विलास महल 40 एकड़ भू-भाग में फैला है, जिसकी कीमत उन्होने करीब 1.80 अरब रुपये बताये हैं, अन्य आवासीय संपत्तियों की बात करें, तो उनके पास रानी महल, हीरावन कोठी, रैकेट कोर्ट, शांति निकेतन, विजय भवन सहित एक दर्जन से ज्यादा संपत्ति है, इन अचल संपत्तियों की कीमत 2.97 अरब रुपये बताये गये हैं।

Ragib Asim

Ragib Asim

    Next Story

    विविध