- Home
- /
- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020
- /
- दिल्ली विधानसभा चुनाव...
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर क्या राय रखते हैं कश्मीरी युवा ?
8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए हो चुका मतदान, 11 फरवरी यानि आएंगे चुनाव के नतीजे, चुनाव के नतीजों को लेकर कश्मीर के युवाओं ने भी रखी अपनी राय...
श्रीनगर से फैजान मीर की रिपोर्ट
जनज्वार। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो चुका है। चुनाव आयोग ने मतदान के एक दिन बाद तक ये आंकड़े जारी नहीं किए थे कि कितना प्रतिशत मतदान हुआ और किस पार्टी को मतदान हुआ। इसके बाद जब विपक्षी राजनीतिक दलों ने सवाल उठाए तो चुनाव आयोग की ओर से मतप्रतिशत के आंकड़े भी सामने आ गये। दिल्ली में इस बार करीब 62 फीसदी मतदान हुआ है। 11 फरवरी को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे।
संबंधित खबर : हिंदुस्तान के युवा नरेंद्र मोदी को ऐसा डंडा मारेंगे कि 6-7 महीने तक घर से बाहर नहीं निकल पाएंगे : राहुल गांधी
एक युवक फेहिम ने कहा कि दिल्ली में जो कल चुनाव के नतीजे आ रहे हैं। मुझे लगता है कि जो यहां के युवा हैं वो चाहते हैं कि जैसा दिल्ली का विकास हुआ है वैसा ही यहां का भी विकास हो। दिल्ली के चुनाव को लेकर मुझे लगता है कि आम आदमी पार्टी वहां पर चुनाव जीत पाएगी। क्योंकि जैसा एग्जिट पोल दिखा रहे हैं कि कांग्रेस खाता ही नहीं खोल पाई है। जेएनयू का जो मसला हुआ उससे भाजपा भंवर में फंस गई है। देखते हैं नतीजे जब आएंगे तो कौन पार्टी जीत सकती है।
संबंधित खबर : चुनाव आयोग ने 24 घंटे बीत जाने के बाद भी क्यों जारी नहीं किए दिल्ली के मतदान के आंकड़े?
एक अन्य युवक फिर्दोश ने कहा, 'वैसे तो दिल्ली और कश्मीर में बहुत फर्क है। दिल्ली में लोगों ने उसी पार्टी को वोट डाले होंगे जिसने विकास किया होगा। अगर पिछले पांच सालों में विकास हुआ होगा तो दिल्ली के लोग उसी पार्टी को वोट देंगे। अगर विकास नहीं हुआ होगा तो दिल्ली के लोग अगली सरकार को चुनेंगे। रही बात एग्जिट पोल की तो एग्जिट पोल हमेशा सही नहीं निकलते हैं। इस समय एग्जिट पोल आम आदमी को दिखा रहे हैं तो इसका मतलब आम आदमी पार्टी ने काम किया है और वह सरकार में आ रही है।'
नीचे देखें खबर से संबंधित वीडियो-