Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

मोदी याद रखें, इंदिरा ने भी बनाया था कुंभ को इलेक्शन लांचिंग पैड और हो गईं थी पूरे देश से साफ

Prema Negi
5 Feb 2019 12:25 PM IST
मोदी याद रखें, इंदिरा ने भी बनाया था कुंभ को इलेक्शन लांचिंग पैड और हो गईं थी पूरे देश से साफ
x

कुंभ में पहुंचे करोड़ों लोग गंगा में एक डुबकी लगा मोदी का देश के साथ किया अपराध नहीं भूलेंगे। मोदी जी और योगी जी याद रखें कि इंदिरा गांधी ने भी कुंभ को इलेक्शन लांचिंग पैड बनाया था और पूरे देश से ही साफ हो गई थीं...

जनज्वार, इलाहाबाद। देश में तानाशाह प्रधानमंत्री के तौर पर याद की जाने वाले कांग्रेसी प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इलाहाबाद के कुंभ में आपातकाल खत्म कर चुनाव कराने की घोषणा की थी।

मोदी की भी घोषणाओं और वादों में कोई तालमेल नहीं है। ऐसे में कुंभ में पहुंचे करोड़ों लोग गंगा में एक डुबकी लगा मोदी का देश के साथ किया अपराध नहीं भूलेंगे। मोदी जी और योगी जी याद रखें कि इंदिरा गांधी ने भी कुंभ को इलेक्शन लांचिंग पैड बनाया था और पूरे देश से ही साफ हो गई थीं।

इन तमाम मसलों पर देखिए पिछले 38 वर्षों से इलाहाबाद कुंभ को कवर कर रहे वरिष्ठ पत्रकार और संपादक जेपी सिंह से अजय प्रकाश की खास बातचीत का वीडियो

Next Story

विविध