Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

देश में कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख के करीब, मरने वाले तीन हजार से ज्यादा

Ragib Asim
18 May 2020 10:28 AM IST
देश में कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख के करीब, मरने वाले तीन हजार से ज्यादा
x

देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या एक लाख का स्तर छूने वाली है। मरीजों की संख्या इस आंकड़े के करीब पहुंच गई है। covid19india.org के मुताबिक देशभर में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 95,698 हो गई है जबकि अभी 55,872 एक्टिव मामले हैं...

जनज्वार। आज से लॉकडाउन-4 के तहत तमाम तरह की गतिविधियों को खोलने की अनुमति जा रही है लेकिन कोरोना वायरस का संक्रमण नियंत्रण में बिल्कुल नहीं है। देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या एक लाख का स्तर छूने वाली है। मरीजों की संख्या इस आंकड़े के करीब पहुंच गई है। covid19india.org के मुताबिक देशभर में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 95,698 हो गई है जबकि अभी 55,872 एक्टिव मामले हैं। वहीं, 36,795 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। इस वायरस ने मरने वालों की संख्या तीन हजार के पार निकल चुकी है। अब तक 3,025 लोगों की जान ले ली है।

ता दें, लॉकडाउन के चौथे चरण को कई रियायतों के साथ मई तक के लिए लागू कर दिया गया है। जारी गाइडलाइन के मुताबिक राज्यों को रियायतों के बारे में निर्णय का अधिकार दिया गया है।

संबंधित खबर : ज्यां द्रेज ने मोदी के हर गलत फैसले से पहले देश को चेताया, लेकिन उनकी न समाज सुनता है न सरकार

महाराष्ट्र और गुजरात में सबसे ज्यादा मामले

देश में बढ़ रहे कोरोना के बीच महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है। रविवार को राज्य में 2,347 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 600 नए मरीज स्वस्थ अथवा डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वहीं, अब तक 1,198 लोगों की मौत हो चुकी है। चौबीस घंटे में 63 और लोगों ने अपनी जान गंवाई है। गुजरात में भी कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। राज्य में 391 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,380 हो गई है। राज्य में अब तक कोरोना से 659 लोगों की मौत हो चुकी है।

संबंधित खबर : बीते 24 घंटों में प्रवासी मजदूरों पर देशभर में हुआ बर्बर पुलिसिया लाठीचार्ज, TWITTER पर हो रही निंदा

धारावी में 44 नए मामले

कोरोना से मुंबई का धारावी बस्ती सबसे ज्यादा प्रभावित है। धारावी में 44 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1242 हो गई है और 56 लोगों की मौत चुकी है।

दिल्ली में 422 नए कोरोना मरीज

दिल्ली में 422 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है जबकि 19 मौत हुई है। जिसके बाद कुल कोरोना पॉजिटिवों की संख्या राजधानी में बढ़कर 9,775 हो गई है और 148 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। लॉकडाउन को लेकर दिल्ली सरकार सोमवार को एडवाइजरी जारी करेगी।

संबंधित खबर : मुस्लिमों के खिलाफ जहर उगलने वाले भाजपाई सांसद को दिल्ली पुलिस ने दी हिदायत, झूठ फैलाना करो बंद

तमिलनाडु में कोरोना के 639 नए मामले

मिलनाडु में भी कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। राज्य में 639 नए मामलों की पुष्टि हुई है।जिसके बाद राज्य में 11,224 मामलों की पुष्टि हुई है जिसमें से 78 लोगों की मौत हो चुकी है।

पंजाब में 18 नए मामलों की पुष्टि

पंजाब में 18 नए मामलों की पुष्टि हुई है। जिसके बाद राज्य में 1,964 पॉजिटिव मामले हो गए हैं। हालांकि, अभी 536 एक्टिव मामले हैं।

इन राज्यों में भी बढ़ रहे मामले

हाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु, पंजाब के अलावा अन्य राज्यों में भी कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। आंकड़ों के मुताबिक अब तक हरियाणा में 910, बिहार में 1,251, ओडिशा में 828, केरल में 602, तेलंगाना में 1,509, उत्तर प्रदेश में 4,258, कर्नाटक में 1,147, राजस्थान में 5,083 और असम में 98 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

Next Story

विविध