Begin typing your search above and press return to search.
दिल्ली

मुस्लिमों के खिलाफ जहर उगलने वाले भाजपाई सांसद को दिल्ली पुलिस ने दी हिदायत, झूठ फैलाना करो बंद

Nirmal kant
16 May 2020 3:23 PM IST
मुस्लिमों के खिलाफ जहर उगलने वाले भाजपाई सांसद को दिल्ली पुलिस ने दी हिदायत, झूठ फैलाना करो बंद
x

पूर्वी दिल्ली के डीसीपी ने भाजपा सांसद के ट्वीट के जवाब में कहा कि 'यह बात भी पूरी तरह ग़लत है। अफवाह फैलाने के इरादे से एक पुराने वीडियो का इस्तेमाल किया जा रहा है। कृपया अफवाहों को पोस्ट करने और फैलाने से पहले सत्यापित करें...'

जनज्वार ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी के सांसद परवेश साहिब सिंह वर्मा को उस वक्त दिल्ली पुलिस का सामना करना पड़ा उन्हें ट्वीटर हैंडल के माध्यम से कहा गया कि पोस्ट करने और अफवाह फैलाने से पहले सत्यापित करें।

रअसल भाजपा सांसद ने नमाज़ अदा करते हुए मुसलमानों का एक पुराना वीडियो ट्वीट किया और लिखा, 'क्या कोई धर्म कोरोनवायरस (महामारी) के दौरान इस तरह के कृत्य की अनुमति देता है? लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग मानदंड पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं।'

संबंधित खबर : मोदी सरकार ने पंजाब के गरीबों के ​लिये भेजा था फफूंद लगा सड़ा अनाज, अमरिंदर ने किया वापस

'जिन मौलवी सैलरी अरविंद केजरीवाल ने बढ़ाई है - उनकी सैलरी अगर कट गई तो ऐसी हरकतें अपने आप रुक जाएंगी ... या आपने दिल्ली को तबाह करने की शपथ ली है?'

जवाब में पूर्वी दिल्ली के डीसीपी ने ट्वीट किया, 'यह बात भी पूरी तरह ग़लत है। अफवाह फैलाने के इरादे से एक पुराने वीडियो का इस्तेमाल किया जा रहा है। कृपया अफवाहों को पोस्ट करने और फैलाने से पहले सत्यापित करें।'

म आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली पुलिस के ट्वीट को कोट करते हुए ट्वीट किया, 'भाजपा नेताओं को शर्म आनी चाहिए कि वे ऐसे समय में नफरत और अफवाहें फैलाने में व्यस्त हैं।'

संबंधित खबर : संबित ने छत्तीसगढ़ पुलिस से पूछी लोकतंत्र की परिभाषा, पुलिस ने पात्रा की बोलती बंद की

संपर्क करने पर भाजपा सांसद ने 'द इंडियन एक्सप्रेस' से कहा, 'किसी ने मुझे ट्वीट भेजा ... जब मुझे वीडियो की प्रामाणिकता के बारे में पता चला, तो मैंने इसे हटा दिया।'

डीसीपी (पूर्व) जसमीत सिंह ने कहा, 'वीडियो चार-पांच दिनों से चल रहा है और मैं लोगों को बता रहा हूं कि यह फर्जी है। लोग अब जागरूक हैं। हम कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।'

Next Story

विविध