Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

चार्जशीट में हुआ खुलासा : कलबुर्गी के हत्यारे सनातन संस्था की पुस्तक 'क्षात्र धर्म साधना' से थे प्रेरित

Prema Negi
18 Aug 2019 10:35 PM IST
चार्जशीट में हुआ खुलासा : कलबुर्गी के हत्यारे सनातन संस्था की पुस्तक क्षात्र धर्म साधना से थे प्रेरित
x

एसआईटी के मुताबिक गणेश मिस्किन ने कलबुर्गी पर दो गोलियां चलाई थीं और उनकी हत्या कर दी, इसी गिरोह ने 5 सितंबर 2017 को पत्रकार गौरी लंकेश की भी हत्या की....

जेपी सिंह की रिपोर्ट

र्कवादी एमएम कलबुर्गी की हत्या की जांच कर रही एसआईटी ने हुब्बली-धारवाड़ जिला अदालत में दाखिल आरोपपत्र में कहा है कि कलबुर्गी के हत्या करने वाले कथित तौर पर हिंदू चरमपंथी संगठन सनातन संस्था की किताब 'क्षात्र धर्म साधना' से प्रेरित थे। एसआईटी ने कहा है कि डॉक्टर कलबुर्गी की हत्या की वजह नौ जून 2014 को अंधविश्वास मुक्त समाज पर एक परिचर्चा के दौरान मुख्य संबोधन के तहत उनके द्वारा की गई एक टिप्पणी थी। उनके संबोधन के आधार पर गिरोह ने उन्हें दुर्जन करार दिया।

सआईटी के मुताबिक इन सभी लोगों ने अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए कलबुर्गी की हत्या की साजिश रची। गिरोह के सदस्यों ने अपनी योजना को अंजाम देने के लिए एक मोटरसाइकिल चुराई, अपने लक्षित व्यक्ति की रेकी की और दक्षिण कन्नड़ जिले के एक गांव में रबर के बागान में निशाना साधने का अभ्यास किया। एसआईटी के मुताबिक गणेश मिस्किन ने कलबुर्गी पर दो गोलियां चलाई थीं, और उनकी हत्या कर दी।

सी गिरोह ने पांच सितंबर 2017 को गौरी लंकेश की हत्या की थी। इन दोनों हत्याओं के लेकर राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन हुए थे। लंकेश के मामले में मिस्किन ने कथित तौर पर मोटरसाइकिल चलाई थी और मामले के अन्य आरोपी परशुराम वाघमारे ने गोली चलाई थी। एसआईटी के मुताबिक मामले के अन्य आरोपियों में अमोल काले, प्रवीण प्रकाश चतुर, वासुदेव भगवान सूर्यवंशी, शरद कालस्कर और अमित रामचंद्र बड्डी भी शामिल हैं।

गौरतलब है कि लंकेश हत्याकांड के वारदात स्थल से बरामद गोलियां और खाली कारतूसों से कथित तौर पर यह खुलासा हुआ था कि कलबुर्गी की हत्या में इसी पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया था। लंकेश मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी को उच्चतम न्यायालय ने 2019 में कलबुर्गी के मामले की भी जांच करने का आदेश दिया था।

30 अगस्त, 2015 को कलबुर्गी की उनके घर के दरवाजे पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 30 अगस्त की सुबह कलबुर्गी के घर दो लोग मोटरसाइकिल से पहुंचे थे, जिनमें से एक ने दरवाजा खटखटाया, जबकि एक गेट पर मोटर साइकिल लेकर खड़ा रहा। कलबुर्गी की पत्नी उमा देवी के दरवाजा खोलने पर इस व्यक्ति ने कलबुर्गी के बारे में पूछा। उनके दरवाजे पर आते ही इस व्यक्ति ने उन पर गोली चलाई और भाग निकला। पुलिस के अनुसार इसी गिरोह ने पांच सितंबर 2017 को पत्रकार गौरी लंकेश की भी हत्या की थी।

Next Story

विविध