- Home
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लॉकडाउन के दौरान पुलिस...
लॉकडाउन के दौरान पुलिस पर हमला करने वालों पर योगी सरकार ने लगाई रासुका
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासनिक अधिकारियों को दिये लव जिहाद की घटनाओं पर कार्ययोजना बनाने के निर्देश
गृहविभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा पुलिस लॉकडाउन के दौरान लोगों को बाहर ना आने देने का कर्तव्य निभा रही है। राज्य में ऐसी घटनाएं हुई हैं जिनमें पुलिसकर्मियों पर लोगों ने हमले किए गए...
जनज्वार ब्यूरो। उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को उन लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाया है जिन्होंने लॉकडाउन लागू करने के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला किया। सरकार ने कहा कि पुलिस कर्मियों पर हमले की कई घटनाओं के मद्देनजर रासुका की कार्रवाई का कदम उठाया गया।
गृहविभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि पुलिस लॉकडाउन के दौरान लोगों को बाहर ना आने देने का कर्तव्य निभा रही है। राज्य में ऐसी घटनाएं हुई हैं जिनमें पुलिसकर्मियों पर लोगों ने हमले किए। ऐसे व्यक्तियों को हिरासत में लेने के साथ ही उनपर रासुका लगाने का का फैसला किया गया है।
संबंधित खबर : लॉकडाउन- घर लौटे पति को चोखे में दी नींद की गोलियां, सोते ही पत्नी ने काट दिया गला
उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई का मकसद उन लोगों को हिरासत में लेना है जो लॉकडाउन को हल्के में ले रहे हैं और यहां तक कि उन्हें रोकने पर पुलिसकर्मियों पर हमला कर रहे हैं।
उन्होने कहा कि मुजफ्फरनगर में ऐसी ही एक घटना में एक उप-निरीक्षक और एक कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए थे जब वे लॉकडाउन लागू करने की कोशिश कर रहे थे। ग्रामीणों के एक समूह द्वारा 1 अप्रैल को उनपर हमला किया था।
संबंधित खबर : कोरोना इलाज की मुश्किलों को सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले डॉक्टर को ममता ने भेजा जेल
उन्होंने कहा कि राज्य में कुछ अन्य ऐसी घटनाएं भी सामने आई हैं जिनमें लोग लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।