योगी के विधायक से तंग आकर दलित भाजपा नेता प्रेम गौतम नदी में कूदे, MLA विनोद शंकर अवस्थी पर लगाये गंभीर आरोप
योगी के विधायक से तंग आकर दलित भाजपा नेता प्रेम गौतम नदी में कूदे, MLA विनोद शंकर अवस्थी पर लगाये गंभीर आरोप
Lakhimpur Kheri news : लखीमपुरी खीरी के धौरहरा से भाजपा विधायक विनोद शंकर अवस्थी पर उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाकर भाजपा दलित नेता प्रेम गौतम ने कल 3 अप्रैल को नदी में कूदकर आत्महत्या की कोशिश की। मछुआरों और परिजनों की सतर्कता के चलते उन्हें तुरंत उपचार मिल पाया, जिससे उनकी जान बची।
गौरतलब है कि ब्लॉक ईसानगर की पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनीता के पति और भाजपा नेता प्रेम गौतम ने धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी पर उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाये थे। मौके पर मौजूद मछुआरों ने उन्हें कूदते हुए देख लिया, जिस कारण उनकी जान बचायी जा सकी। इस मामले की सूचना पर मौकास्थल पर पहुंची पुलिस ने प्रेम गौतम को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा ,जहां अभी उनका इलाज किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक यह घटना कल सोमवार 3 अप्रैल को दोपहर करीब 3 बजे की है। विधायक विनोद शंकर अवस्थी पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए ब्लाक प्रमुख पति प्रेम गौतम ने राष्ट्रपति के नाम सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी लिखी थी।
घटनाक्रम के मुताबिक लखीमपुर खीरी के थाना खमरिया के ऐरा गांव निवासी और ईसानगर की पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनीता देवी के पति प्रेम गौतम सोमवार 3 अप्रैल को दोपहर करीब 3 बजे अपनी कार से शारदानगर पहुंचे, जहां कार से उतरने के बाद वह तुरंत नदी में कूद गये। उनको नदी में कूदते हुए घअनास्थल पवर मौजूद मछुआरों रामपाल, रत्तीराम, कल्लू और रामवृक्ष ने देख लिया और प्रेम गौतम की जान बचाने के लिए पीछे से छलांग लगा दी। जब तक मछुआरों ने प्रेम गौतम को नदी से बाहर निकाला तब तक मौकास्थल पर शारदानगर निरीक्षक अशोक कुमार अपनी टीम के साथ पहुंच गये और तुरंत उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भिजवाया।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि भाजपा नेता प्रेम गौतम के नदी में कूदने के थोड़ी देर बाद ही उनकी पूर्व ब्लॉक प्रमुख पत्नी अनीता देवी और पुत्र अमित भी वहां पहुंच गये थे।
नदी में कूदने से पहले धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी के खिलाफ फेसबुक पर एक पोस्ट डाली। राष्ट्रपति को संबोधित फ़ेसबुक पोस्ट में प्रेम गौतम ने क्षेत्रीय विधायक विनोद शंकर अवस्थी पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा था, ‘महामहिम राष्ट्रपति महोदय आज मैं आत्महत्या कर रहा हूं। इसकी बहुत मजबूरी है। श्री विनोद शंकर अवस्थी विधायक जी द्वारा मेरा शोषण व अपमान व जातिसूचक जलील किया गया था। हमने सोशल मीडिया या फेसबुक से माननीय विधायक जी पर आरोप लगाया कि मेरा इतना शोषण न कीजिये। मेरा लाखों का नुकसान हुआ है, मेरे भाई का मकान नीलाम हो रहा है, जबकि सरकारी सिंचाई विभाग में मेरा करोड़ों रुपये बकाया है। आपने आश्वासन दिया था वह पैसा दिलवा देंगे शासन से। जनहित की समस्या लेकर गये थे, लेकिन आपने जिस तरीके का व्यवहार दलित कार्यकर्ता के साथ किया, वह अच्छा नहीं था। मुझे सदमा लगा था, मुझे पोस्ट हटाने के लिए इतनी धमकियां मिल रही हैं।’
प्रेम गौतम के नदी में कूदने की सूचना मिलते ही उनके गांव ऐरा के लोगों में हलचल मच गई। इस दौरान उनके परिजनों ने बताया कि वह कई दिनों से परेशान दिख रहे थे। फेसबुक पर पोस्ट डालने के कुछ घंटे बाद उनके नदी में छलांग लगाने की जानकारी हुई है।
गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती भाजपा नेता प्रेम गौतम का कहना है, वह अभी बहुत अच्छा महसूस नहीं कर रहे, लेकिन विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने उन्हें बहुत प्रताड़ित किया है। मीडिया को दिये बयान में प्रेम गौतम ने कहा कुछ दिन पहले वह विधायक के बुलाने पर उनके पास गये थे। हालांकि वह अक्सर विधायक के पास जाते थे, मगर उन्होंने उनका काफी नुकसान किया है। जब वह विधायक के पास पहुंचें तो लेखपाल राजेंद्र अवस्थी और 20 लोगों के सामने उन्हें जातिसूचक अपशब्द कहकर विनोद शंकर अवस्थी ने बुरी तरह अपमानित किया। इस बात को उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किया और पार्टी से जांच की मांग की। मगर इस मामले कली जांच करना तो दूर उल्टा प्रेम गौतम पर ही सोशल मीडिया से पोस्ट हटाने के लिए दबाब डालना शुरू कर दिया गया। बकौल प्रेम गौतम जो कुछ भी फेसबुक पर लिखा है वह एकदम सही है। पार्टी चाहे तो जांच करा ले और दोषी पर कार्रवाई करे।
वहीं इस मामले में अपनी सफाई देते हुए धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी कहते हैं प्रेम गौतम उन्हें ब्लैकमेल करने की साजिश रच रहे हैं। सिंचाई विभाग में उनके रुपये फंसे हुए हैं। दबाव बनवाकर निकलवाना चाह रहे थे। राशन कोटे की भी डिमांड कर रहे हैं, इसलिए आत्महत्या का ड्रामा रचा है।