Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

Delhi : केजरीवाल के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने दिया इस्तीफा, कहा - जान से मारने की मिल रही है धमकी

Janjwar Desk
9 Oct 2022 5:23 PM IST
Delhi : केजरीवाल के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने दिया इस्तीफा, कहा - जान से मारने की मिल रही है धमकी
x
Delhi : हिंदू देवी देवताओं का अपमान करने को लेकर दिल्ली से गुजरात तक मचे बवाल के बीच केजरीवाल सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने अपने पद से इस्तीफा दिया।

Delhi : हिंदू देवी देवताओं का अपमान करने को लेकर दिल्ली ( Delhi ) से गुजरात ( Gujrat ) तक मचे बवाल के बीच केजरीवाल सरकार ( Arvind Kejriwal ) में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ( Rajendra Pal Gautam resigned) ने अपने पद से इस्तीफा दिया। राजेंद्र गौतम ( Rajendra Pal Gautam ) ने कहा कि मैं नहीं चाहता कि आम आदमी पार्टी ( AAP ) को इस विवाद की वजह से नुकसान हो, इसलिए इस्तीफा दे रहा हूं। उनके इस बयान से साफ कि वो हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ बयान देने के मुद्दे पर पीछे हटने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि न तो मैं खुद के न ही आप के दामन पर दाग लगने दूंगा। उन्होंने कहा कि इस मसले को लेकर उन्हें और उनके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी भी मिल रही है।


उन्होंने अपने ट्विट में लिखा है कि आज महर्षि वाल्मीकि जी का प्रकटोत्सव दिवस है। दूसरी ओर मान्यवर कांशीराम साहेब की पुण्यतिथि भी है। ऐसे संयोग में आज मैं कई बंधनों से मुक्त हुआ और आज मेरा नया जन्म हुआ है। अब मैं और अधिक मजबूती से समाज पर होने वाले अत्याचारों व अधिकारों की लड़ाई को बिना किसी बंधन के जारी रखूंगा।

पाल के बयान से नाराज हैं केजरीवाल

बता दें कि एक दिन पहले केजरीवाल सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम दिल्ली में कए धर्मांतरण कार्यक्रम में शामिल हुए थे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ विवादित बयान दिए थे। उनके बयानों को लेकर भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा था। बताया जाता है कि उनके बयानों से मुख्यमंत्री केजरीवाल काफी नाराज थे। उनके बयान के बाद से आम आमदी पार्टी और सीएम अरविंद केजरीवाल काफी किरकिरी हुई है। भाजपा ने दिल्ली से लेकर अहमदाबाद तक सियासी बवाल मचा रखा है। अपने मंत्री की वजह से गुजरात में आप का सियासी नुकसान होना तय माना जा रहा है।

Next Story

विविध