Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

Lalu Yadav Verdict: लालू प्रसाद यादव को डोरंडा केस में CBI कोर्ट ने सुनाई 5 साल की सजा, 60 लाख का लगाया जुर्माना

Janjwar Desk
21 Feb 2022 2:25 PM IST
Bihar News : दिल्ली से पटना तक लालू प्रसाद यादव के 17 ठिकानों पर CBI की रेड, राबड़ी आवास पर भी छापे, बढ़ी मुश्किलें
x

Bihar News : दिल्ली से पटना तक लालू प्रसाद यादव के 17 ठिकानों पर CBI की रेड, राबड़ी आवास पर भी छापे, बढ़ी मुश्किलें

Lalu Yadav Verdict: आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार से जुड़े पांचवे मामले में सीबीआई कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाई है। बताना चाहते हैं कि स्पेशल कोर्ट के जज एसके शशि ने यह निर्णय सुनाया है। इसके साथ ही लालू पर 60 लाख का जुर्माना भी कोर्ट ने लगाया है।

Lalu Yadav Verdict: आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार से जुड़े पांचवे मामले में सीबीआई कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाई है। बताना चाहते हैं कि स्पेशल कोर्ट के जज एसके शशि ने यह निर्णय सुनाया है। इसके साथ ही लालू पर 60 लाख का जुर्माना भी कोर्ट ने लगाया है।

गौर हो कि चारा घोटाले के तहत डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये के गबन के मामले में दोषी करार दिये गये आरजेडी लालू प्रसाद यादव समेत 38 दोषियों की सजा पर सोमवार दोपहर बहस पूरी हुई थी। सभी को फैसले का इंतजार था। कोर्ट के फैसले के बाद लालू के वकील ने कहा कि अब आगे जमानत के लिए अर्जी दी जाएगी। अगर बेल नहीं मिली तो लालू को जेल में रहना पड़ेगा।

गौर हो कि सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश एस के शशि ने 15 फरवरी को लालू यादव समेत 38 आरोपियों को इस मामले में दोषी करार देते हुए सजा पर सुनवाई के लिए 21 फरवरी की तारीख तय की थी। इन 38 दोषियों में से 35 बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं जबकि लालू प्रसाद यादव समेत तीन अन्य दोषी स्वास्थ्य कारणों से राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती हैं।

Next Story

विविध