Russia Ukraine Invasion: NATO ने 100 जंगी जहाज तैनात किए, जानिए क्या होने वाला है?
Russia Ukraine Invasion: यूक्रेन पर रूस की ओर से किए गए हमले के बाद नाटो यानी उत्तर अटलांटिक संधि संगठन का बयान सामने आया है. नाटो ने कहा है कि यूक्रेन में रूस को फौरन सैन्य कार्रवाई रोकना चाहिए. नाटो ने कहा कि रूस अंतररष्ट्रीय कानून का सम्मान करे. पूरी दुनिया रूस् को देख रही है कि कैसे वह अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल यूक्रेन के खिलाफ कर रहा है.
नाटो के महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स स्थित मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, हमारे पास 100 से अधिक जेट और उत्तर से लेकर भूमध्य सागर तक समुद्र में 120 से अधिक जंगी जहाजों का बेड़ा है. उन्होंने कहा कि नाटो गठबंधन को हमले से बचाने के लिए हमें जो भी जरूरी लगेगा, वो हम करेंगे.
स्टोल्टेनबर्ग ने कहा कि हम रूस से अपनी सैन्य कार्रवाई तुरंत रोकने और यूक्रेन सहित आसपास के इलाकों से अपने सैनिकों केा वापस लेने के लिए कहते हैं. नाटो ने रूस से अंतरराष्ट्रीय कानूनों का सम्मान करने और सभी जरूरतमंद लोगों को सुरक्षित रखने और जरूरी सहायता पहुंचाने की अपील की. नाटो की अपील के बाद भी रूस ने यूक्रेन पर चौतरफा हमला बोल दिया है.