Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

कौन हैं वानती श्रीनिवासन, जिन्हें बीजेपी ने बनाया महिला मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष

Janjwar Desk
28 Oct 2020 10:12 PM IST
कौन हैं वानती श्रीनिवासन, जिन्हें बीजेपी ने बनाया महिला मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष
x
वानती श्रीनिवासन ( 50 वर्षीय) तमिलनाडु के कोयंबटूर से ताल्लुक रखती हैं,उनके पति श्रीनिवासन मद्रास हाईकोर्ट के जाने-माने वकील हैं जो केंद्र सरकार के मद्रास हाईकोर्ट में असिस्टेंट सॉलिसीटर जनरल भी रह चुके हैं....

नवनीत मिश्र की रिपोर्ट

नई दिल्ली। तमिलनाडु की वानती श्रीनिवासन भाजपा की महिला मोर्चा की नई जिम्मेदारी दी गई है। वानती इससे पहले तमिलनाडु भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष थीं, पार्टी में अब उनका कद बढ़ाया गया है। तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, ऐसे में राज्य में किसी महिला नेता को यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपने के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

वानती श्रीनिवासन ( 50 वर्षीय) तमिलनाडु के कोयंबटूर से ताल्लुक रखती हैं। उनके पति श्रीनिवासन मद्रास हाईकोर्ट के जाने-माने वकील हैं जो केंद्र सरकार के मद्रास हाईकोर्ट में असिस्टेंट सॉलिसीटर जनरल भी रह चुके हैं। इसके अलावा वह वाजपेयी सरकार में नेशनल यूथ कमीशन के मेंबर भी थे। विहिप के प्रदेश मंत्री भी रह चुके हैं। माना जा रहा है कि इस वजह से वानती श्रीनिवासन का परिवार संघ और भाजपा का काफी नजदीक है।

भाजपा महिला मोर्चा की नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष वानती श्रीनिवासन की बात करें तो वह पेशे से वकील हैं। 1987 में वह तमिलनाडु में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी) की स्टेट ज्वाइंट सेक्रेटरी रहीं। संघ के छात्र संगठन एबीवीपी में कार्य करने के बाद वह भाजपा की मुख्यधारा की राजनीति में आईं।

2004 से 2009 के बीच महिला मोर्चा की प्रदेश महासचिव बनीं। इस वक्त भाजपा की तमिलनाडु इकाई की प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। अब राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें महिला मोर्चा की कमान सौंपी है। जेपी नड्डा की नई टीम में दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर को तवज्जो मिली है।

Next Story

विविध